Hanuman Box Office Collection Day 2: तेजा सज्जा की फिल्म 'हनुमान' 12 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. फिल्म ने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर दबदबा बना लिया और शानदार कमाई कर ली थी. वहीं अब दूसरे दिन भी अच्छी कमाई कर रही है. प्रशांत वर्मा के डायरेक्शन में बनी फिल्म का दर्शकों को काफी समय से इंतजार था. 

भक्ति और शक्ति की गाथा सुनाती फिल्म 'हनुमान' आखिरकार कई फिल्मों के साथ पर्दे पर रिलीज हुई है और इसे अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है. सैकनिल्क की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 12 करोड़ रुपए कमाए थे. वहीं अब दूसरे दिन भी फिल्म ने 12 करोड़ रुपए कमा लिए है. इसी के साथ फिल्म का टोटल कलेक्शन 24 करोड़ रुपए हो गया है.

Day 1  ₹ 12 करोड़
Day 2  ₹ 12 करोड़ 
कुल ₹ 24 करोड़

ये है 'हनुमान' की कहानी
बता दें कि पिछले साल 19 दिसंबर तो ही 'हनुमान' का ट्रेलर रिलीज हो गया था जिसने फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी थी. ट्रेलर में दिखाया गया था कि एक साधारण आदमी को महाशक्तियां मिलती है और उसके अंदर एक अलग तरह की सुपरपावर आ जाती है. उसका सामना एक सुपर खलनायक से होता है. ये एक अच्छाई और बुराई की जंग को दिखाता है.

फिल्म की स्टारकास्ट
प्रशांत वर्मा के डायरेक्शन और आरकेडी स्टूडियो के बैनर तले बनी फिल्म 'हनुमान' को वेंकट कुमार जेट्टी ने प्रोड्यूस किया है. कुशल रेड्डी फिल्म के एसोसिएट प्रोड्यूसर हैं. वहीं तेजा सज्जा स्टारर फिल्म के स्टारकास्ट की बात करें तो फिल्म में तेजा सज्जा, अमृता अय्यर और वरलक्ष्मी शरथकुमार ने अहम भूमिकाएं अदा की हैं. वहीं विनय राय और राज दीपक शेट्टी भी फिल्म का हिस्सा हैं.

ये भी पढ़ें: Ayalaan Box Office Collection Day 1: 'गुंटूर कारम' और ''हनुमान'' के बीच दमदार रही 'अयलान' की ओपनिंग! रकुल प्रीत सिंह की फिल्म ने पहले दिन की इतनी कमाई