Guntur Kaaram Records:  महेश बाबू की फिल्म 'गुंटूर कारम' 12 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज हो गई है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छा गई है और दमदार कारोबार कर रही है. 'गुंटूर कारम' का दर्शकों को लंबे समय से इंतजार था. दरअसल इस फिल्म के जरिए महेश बाबू ने एक साल बाद पर्दे पर कमबैक किया है और ऐसे में फैंस उनकी फिल्म पर भरपूर प्यार लुटा रहे हैं. पर्दे पर आने के चार दिनों के अंदर ही फिल्म ने कमाई के मामले में चार बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.


'गुंटूर कारम' अपने शानदार कलेक्शन के साथ साल की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है. फिल्म ने पहले दिन 41.3 करोड़ का कारोबार किया था जो कि इस साल अब तक हुई रिलीज फिल्मों में हाईएस्ट कलेक्शन है. 'मैरी क्रिसमस', 'हनुमान', 'कैप्टन मिलर' और 'अयलान' तक महेश बाबू की फिल्म से पिछड़ गई है.









महेश बाबू की फिल्म ने तोड़ा 'गदर 2' का रिकॉर्ड
'गुंटूर कारम' का थिएटर्स में जादू चल गया है. फिल्म ने पहले ही दिन शानदार ओपनिंग करके सनी देओल की ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म 'गदर 2' का रिकॉर्ड तोड़ दिया. 11 अगस्त, 2023 को थिएटर्स में रिलीज हुई फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 40.1 करोड़ रुपए कमाए थे, जबकि महेश बाबू की फिल्म ने पहले दिन 41.3 करोड़ का कारोबार किया. इस तरह 'गुंटूर कारम' ने सनी देओल को पछाड़ दिया.


2024 की हाइएस्ट ओपनर फिल्म
वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में भी फिल्म 'गुंटूर कारम' ताबड़तोड़ परफॉर्म कर रही है. चार दिनों के कलेक्शन के साथ महेश बाबू की फिल्म ने 200 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली है. इस तरह फिल्म इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. इसके अलावा 200 करोड़ क्लब का हिस्सा बनने वाली ये महेश बाबू के करियर की दूसरी फिल्म हो गई है. पहले नंबर पर अब भी 214.8 करोड़ की कमाई के साथ 'सरिलेरु नीकेवरु' का कब्जा है.


महेश बाबू ने तोड़ा अपनी ही फिल्म का रिकॉर्ड
महेश बाबू ने 'गुंटूर कारम' के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के साथ अपनी साल 2022 की फिल्म 'सरकारू वारी पाटा' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बता दें कि इस फिल्म ने दुनियाभर में 195.8 करोड़ का कारोबार किया था. इस फिल्म के बाद एक्टर लंबे वक्त तक पर्दे से दूर थे और 'गुंटूर कारम' से पर्दे पर वापसी की है.


ये भी पढ़ें: Video: दो साल की हुई प्रियंका-निक की लाडली बेटी मालती मैरी, कपल ने बीच पर फैमिली संग सेलिब्रेट किया बर्थडे, देखें वीडियो