Tamil OTT Release: फरवरी का महीना बहुत खास होने वाला है. इस महीने कई फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के लिए तैयार हैं. ये फिल्में एंटरटेनमेंट, रोमांस और एक्शन का फुल डोज दर्शकों को देने वाली है. साउथ की फिल्मों का इंडस्ट्री में बोलबाला है. हर फिल्म रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. साउथ की फिल्में करोड़ों में कमाई कर रही हैं. ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार हैं. ओटीटी पर भी ये लोगों का दिल जीत लेंगी. आइए आपको इन फिल्मों की लिस्ट बताते हैं जो फरवरी में ओटीटी पर रिलीज होने वाली हैं. साथ ही किस प्लेटफॉर्म पर आप उन्हें एंजॉय कर सकते हैं.


कैप्टन मिलर
धनुष की फिल्म कैप्टन मिलर इसी महीने मकर सक्रांति के मौके पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था. रिपोर्ट्स की माने तो 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई कैप्टन मिलर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फरवरी मिड में रिलीज होगी.


गुंटूर कारम
महेश बाबू की ये फिल्म अभी भी बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. इस फिल्म से महेश बाबू ने लंबे समय के बाद एक्टिंग की दुनिया में वापसी की थी. अब ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के लिए तैयार है. ये फिल्म 9 या 16 फरवरी को रिलीज होगी.


मैरी क्रिसमस
कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की फिल्म मैरी क्रिसमस हिंदी और तमिल भाषा में शूट हुई थी. श्रीराम राघवन के डायरेक्शन में बनीं मैरी क्रिसमस अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के लिए भी तैयार है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाई है. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर फरवरी में रिलीज होगी.


मिशन चैप्टर 1
मिशन चैप्टर 1 साल 2024 की तमिल एक्शन फिल्म है. ए.एल विजय के डायरेक्शन में बनी है. इस फिल्म में अरुण विजय, एमी जैक्सन और निमिशा सजायन लीड रोल में नजर आएंगे. ये फिल्म फरवरी में ओटीटी पर रिलीज होगी लेकिन इसकी रिलीज डेट ऑफिशियली सामने नहीं आई है.


ये भी पढ़ें: Ananya Panday Pics: ब्लैक ड्रेस में अनन्या पांडे की अदाएं देख फैंस हारे दिल, फोटोज हुईं वायरल