Guntur Kaaram Box Office Collection Day 5: 'गुंटूर कारम' का थिएटर्स में जादू चल गया है. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. महेश बाबू की ये फिल्म इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक थी और अब 12 जनवरी को फिल्म ने बड़े पर्दे पर दस्तक दे दी है. 'गुंटूर कारम' थिएटर्स में छा गई है और कलेक्शन के मामले में कई फिल्मों को मात दे रही है. यहां तक कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 'गदर 2' को भी मात दे दी है.

'गुंटूर कारम' बॉक्स ऑफिस पर ठीक उसी तरह तहलका मचा रही है जैसे कि सनी देओल की 'गदर 2' मचा रही थी. सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो महेश बाबू की फिल्म ने पांचवें दिन भी करोड़ों का कारोबार करने वाली है. शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक 'गुंटूर कारम' ने अब तक 6.56 करोड़ कमा लिए हैं. इसी के साथ फिल्म का टोटल कलेक्शन 89.56 करोड़ रुपए हो गया है.

'गदर 2' को ऐसे दी शिकस्त
महेश बाबू की फिल्म 'गुंटूर कारम' ने पहले दिन 41.4 करोड़ की शानदार ओपनिंग की थी. इस कलेक्शन के साथ फिल्म ने सनी देओल के 'गदर 2' के ओपनिंग कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. बता दें कि 'गदर 2' ने रिलीज के पहले दिन 40.2 करोड़ कमाए थे. 'गुंटूर कारम' ने दूसरे दिन 13.55 करोड़ की कमाई की तो वहीं तीसरे दिन 14.05 करोड़ कमाए. इसके अलावा चौथे दिन फिल्म का कलेक्शन 14.1 करोड़ रुपए रहा.

फिल्म का डे-वाइज कलेक्शन

Day 1  ₹ 41.3 करोड़
Day 2  ₹ 13.55 करोड़
Day 3  ₹ 14.05 करोड़
Day 4  ₹ 14.1 करोड़ 
Day 5 6.56 करोड़ (शुरुआती आंकड़े)
कुल ₹ 89.56 करोड़

क्लैश के बावजूद दमदार कमाई
त्रिविक्रम श्रीनिवास के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'गुंटूर कारम' थिएटर्स में कई फिल्मों के साथ टकराई है. इनमें 'हनुमान', 'अयलान' और 'कैप्टन' मिलर शामिल है. हालांकि क्लैश के बाद भी महेश बाबू की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई कर रही है और दूसरे फिल्मों को मात दे रही है.

ये भी पढ़ें: अनुष्का शर्मा और विराट कोहली को मिला राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा का न्योता, ये सितारे भी होंगे शामिल