Ghost Box Office Collection Day 1: सिनेमाघरों पर फिल्मों का जलवा कायम है. हर गुरुवार और शुक्रवार कई फिल्में रिलीज हो रही हैं. बॉलीवुड के साथ कई साउथ की फिल्में भी रिलीज हो रही हैं और उन्हें पसंद भी किया जा रहा है. गुरुवार को थलापति विजय की तमिल फिल्म लियो (Leo) रिलीज हुई थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छा गई है. ये दुनियाभर में पहले दिन 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. 19 अक्टूबर को ही शिव राजकुमार की कन्नड़ फिल्म घोस्ट रिलीज हुई है. घोस्ट दमदार एक्शन से भरपूर फिल्म है. फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. फिल्म ने कुछ खास कलेक्शन नहीं किया है लेकिन फिर भी इसे पसंद किया जा रहा है.


घोस्ट का नाम सुनकर लगता है कि ये हॉरर फिल्म है. पर ऐसा नहीं है. ये एक एक्शन फिल्म है जो बड़ी डकैती पर बनी है. फिल्म में शिव राजकुमार ने गैंगस्टर का रोल निभाया है. उनकी एक्टिंग और एक्शन की काफी तारीफ हो रही है.


पहले दिन किया इतना कलेक्शन
घोस्ट में शिव राजकुमार के साथध अनुपम खेर भी नजर आए हैं. फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक घोस्ट ने पहले दिन 1.4 करोड़ का कलेक्शन किया है.


घोस्ट की बात करें तो इसमें शिव राजकुमार और अनुपम खेर के अलावा जयराम, प्रशांत नारायण और सत्य प्रकाश अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. फिल्म को एमजी श्रीनिवास ने डायरेक्ट तो किया ही है साथ ही वह फिल्म के राइटर भी है. फिल्म का एंड इस तरह किया गया है कि इसका सीक्वल भी आएगा.


फिल्म के डायरेक्टर एमजी श्रीनिवास ने एक इंटरव्यू में फिल्म का सीक्वल कंफर्म भी कर दिया है. उन्होंने कहा- हमे लगता है कि एक पार्ट इस कहानी के साथ न्याय नहीं कर पाएगा.


ये भी पढ़ें: पॉपकॉर्न खाने में बिजी दिखा जूनियर अजय देवगन, लोगों ने जमकर किया ट्रोल, कहा- 'विमल पान मसाला का लड़का'