Family Star First Review Out: विजय देवरकोंडा और मृणाल ठाकुर स्टारर साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘फैमिली स्टार’ आज फाइनली सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म का प्रीमियर भारत में रिलीज होने से एक दिन पहले 4 अप्रैल को यूएसए में हुआ और दर्शकों ने इस फिल्म को पॉजिटिव रिस्पॉन्स दिया है. इसी के साथ ‘फैमिली स्टार’ का अर्ली फर्ट रिव्यू भी आउट हो गया है. चलिए जानते हैं कैसी है विजय और मृणाल की रोमांटिक केमिस्ट्री वाली ‘फैमिली स्टार’?


फैमिली स्टार’ का फर्स्ट रिव्यू आउट
एक्स पर एक यूजर ने रिव्यू शेयर करते हुए लिखा, 'अच्छा फर्स्ट हाफ और कॉमेडी ने अच्छा काम किया... विजय और मृणाल की फिल्म में बेस्ट परफॉर्मेंस है. एक अच्छी फैमिली ट्रैक फिल्म. इंटरवल बैंगर रियली उफ़ है. सेकंड हाफ में इमोशन खूबसूरती से काम करता है जो फिल्म को बचाता है! मेरी रेटिंग – 3.5/5.” एक और ने फिल्म का रिव्यू शेयर करते हुए लिखा, , “फैमिली स्टार – फ़र्स्ट हाफ़ अब तक एंटरटेनिंग है!! मुझे लगता है कि जिस तरह से इंटरवल बैंग हुआ है, दूसरे हाफ में ज्यादा एंटरटेनिंग मोमेंट होंगे!” एक और यूजर ने फिल्म को "कंप्लीट फैमिली एंटरटेनर" कहा! वहीं इस फिल्म का स्पेशल शो देखने वाले कुछ लोगों ने इसे ब्लॉकबस्टर भी बताया है. 


 


















क्या है फैमिली स्टार की कहानी?
बता दें कि ‘फैमिली स्टार’ के ट्रेलर और म्यूजिक ट्रैक को पहले ही दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल चुका है. परशुराम पेटला द्वारा निर्देशित, फैमिली स्टार गोवर्धन (विजय देवरकोंडा) की लाइफ के इर्द-गिर्द घूमती है. गोवर्धन एक मीडिल क्लास फैमिली से है जो अपने परिवार की खुशी के लिए कुछ भी कर सकता है. उनका अनएक्स्पेक्टेज रोमांस फिल्म का फोकस पॉइंट बन जाता है. बता दें कि इस फिल्म को सेंसर बोर्ड द्वारा यू/ए सर्टिफिकेट दिया गया है और इसका रन टाइम दो घंटे तैंतालीस मिनट है.


ये भी पढ़ें:-Crew Box Office Collection Day 7: बॉक्स ऑफिस पर ठंडी पड़ रही ‘क्रू, 7वें दिन बस इतनी हुई कमाई