Dhanush First Post After Trolling: साउथ एक्टर धनुष इन दिनों अपन लेटेस्ट रिलीज फिल्म रयान को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. वहीं उन्होंने इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान कहा था कि वे आउटसाइडर हैं और उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ा. इसी स्पीच में उन्होंने ये भी कहा कि पोएस गार्डन में घर खरीदने के लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी है. एक्टर अपन इसी स्पीच के बाद ट्रोल हो रहे हैं. दअसल  एक फिल्म निर्माता का बेटा होने के बावजूद उन्होंने खुद को एक आउटसाइडर कहा जो लोगों को डाइजेस्ट नहीं हुआ. वहीं अब ट्रोल होने के बाद एक्टर ने सोशल मीडिया पर पहली पोस्ट की है.

ट्रोल होने के बाद धनुष ने की पहली पोस्टधनुष ने ट्रोल होने के बाद अपनी सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट में अपनी स्पीच को लेकर कुछ नहीं लिखा है , लेकिन उन्होंने अपने जन्मदिन और अपनी फिल्म रायन को मिल रहे प्यार के लिए सभी को थैंक्यू कहा है. बता दे कि यह फिल्म एक्टर के जन्मदिन पर रिलीज हुई थी और इसे दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. वहीं धनुष ने एक्स पर की गई अपनी पोस्ट में लिखा है,“दर्शकों, फिल्म बिरादरी, दोस्तों, प्रेस और मीडिया और मेरे पिलर्स ऑफ सपोर्ट मेरा हार्दिक धन्यवाद, मेरे फैंस ने मुझे अपना ब्लेसिंग दिया है. यह अब तक का सबसे अच्छा ब्लॉकबस्टर बर्थडे गिफ्ट है.''

 

रायन ने ओपनिंग वीकेंड में 75 की कमाई कीबता दें कि रायन 26 जुलाई को रिलीज हुई थी. तमिल फिल्म ने कथित तौर पर अपने ओपनिंग वीकेंड में 75 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की है. फिल्म का निर्माण करने वाली सन पिक्चर्स ने फिल्म को 'ब्लॉकबस्टर' घोषित किया है. रयान का निर्देशन धनुष ने किया है. फिल्म में धनुष ने लीड रोल प्ले किया है और ये उनके करियर की 50वीं फिल्म है.

एक्शन से भरपूर रिवेंज ड्रामा में एस जे सूर्या, प्रकाश राज, सेल्वाराघवन, संदीप किशन, कालिदास जयराम, दुशारा विजयन, अपर्णा बालमुरली, वरलक्ष्मी सरथकुमार और सरवनन भी हैं. फिल्म का म्यूजिक एआर रहमान ने दिया है. यह साल की मोस्ट अवेटेड तमिल फिल्मों में से एक है. इस फिल्म को सीबीएफसी द्वारा ए सर्टिफिकेट दिया गया है.

धनुष अपनी स्पीच की वजह से हुए थे ट्रोलइस बीच, धनुष ने पिछले हफ्ते तब सुर्खियां बटोरीं जब रायन ऑडियो लॉन्च से उनका भाषण टेलीविजन पर टेलीकास्ट किया गया था. स्पीच में  धनुष ने हिंट दिया था कि  उन्होंने अपने पूर्व ससुर, सुपरस्टार रजनीकांत के पड़ोस में एक घर खरीदा है. अभिनेता ने कहा कि उसी इलाके में एक घर बनाना उनका सपना था और उन्हें खुशी है कि उनका सपना सच हो गया है.

ये भी पढ़ें- Barzakh Review: रूह की दास्तां...मोहब्बत के दायरे में फंसी 'जिंदगी', क्यों अलग हैं फवाद खान-सनम सईद का शो?