Devara Movie Review Highlights: 'देवरा' ने जीता ऑडियंस का दिल, पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर हुई बंपर कमाई
Devara Movie Review Highlights: जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर की फिल्म देवारा आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार था.
एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क Last Updated: 27 Sep 2024 10:25 PM
बैकग्राउंड
Devara Movie Review Highlights: जिस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था वो आज खत्म हो गया है. सूनियर एनटीआर, जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान की फिल्म देवारा आज सिनेमाघरों...More
Devara Movie Review Highlights: जिस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था वो आज खत्म हो गया है. सूनियर एनटीआर, जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान की फिल्म देवारा आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म रिलीज होने के बाद लोग सुबह से ही इस फिल्म को देखने के लिए निकल पड़े हैं. सोशल मीडिया पर फिल्म के रिव्यू वायरल हो रहे हैं साथ ही एडवांस बुकिंग भी काफी शानदार रही है.देवारा से जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान ने साउथ में कदम रखा है. इन दोनों के ही साउथ डेब्यू का बेसब्री से इंतजार था. इस वजह से फिल्म को लेकर लोगों में एक्साइटमेंट और भी ज्यादा है. रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करने वाली है. एडवांस बुकिंग से ही फिल्म ने अच्छी कमाई कर ली थी.जूनियर एनटीआर ने किया जाह्नवी संग रोमांसफिल्म में जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर की जोड़ी दिखाई गई है. फिल्म का एक गाना भी रिलीज हुआ था जिसमें दोनों रोमांस करते नजर आए थे. ये गाना सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.देवारा कोरातला शिवा के डायरेक्शन में बनी है. खास बात ये है कि सैफ अली खान एक बार फिर विलेन के रोल में नजर आए हैं. वो हमेशा से अपनी एक्टिंग से छाप छोड़ देते हैं और विलेन के किरदार में वो एकदम घुस जाते हैं जिस वजह से उनकी हमेशा खूब तारीफ होती है. सैफ को नेगेटिव शेड वाला कैरेक्टर निभाते देखकर इसके पहले भी दर्शक उनके कई बार दीवाने हो चुके हैं. ओमकारा से लेकर तान्हाजी तक, उनकी एक्टिंग में हमेशा सहजता दिखती है.ऐसे मिल रहे हैं रिएक्शनफिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर मिक्स रिएक्शन आ रहे हैं. कुछ इस फिल्म को बहुत ही शानदार बता रहे हैं तो कुछ को इमोशन्स और इंगेजमेंट की कमी लग रही है.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
देवरा ने ओपनिंग डे पर कमा डाले इतने करोड़, सिर चढ़कर बोल रहा सैफ-जूनियर एनटीआर का जादू
जूनियर एनटीआर का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है. देवरा ने सैक्निल्क पर अपडेट हुए रात 10 बजकर 25 मिनट तक के आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक 77 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. फिल्म को वीकेंड में छुट्टी का फायदा भी मिलेगा. जाहिर है फिल्म शनिवार और रविवार को ओपनिंग डे कलेक्शन का आंकड़ा भी पार कर सकती है.
फिल्म के हिंदी कलेक्शन की बात करें तो वो 7 करोड़ हुआ है. इसके अलावा फिल्म ने तेलुगु में सबसे ज्यादा 68.6 करोड़ कमाए हैं. फिलहाल ये डेटा फाइनल नहीं है. ऑफिशियल डेटा आने के बाद इसमें बदलाव संभव है.