साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'कुली' का ट्रेलर सामने आ गया है. एक तरफ जहां ट्रेलर में रजनीकांत एक बार फिर दमदार एक्शन अवतार में लौट आए हैं तो वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने अपने एक्शन अवतार से हर किसी का ध्यान खींच लिया है.
'कुली' का 3 मिनट का ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज हो गया है. ट्रेलर देखकर लगता है कि फिल्म में रजनीकांत अपने जिगरी यार की हत्या का बदला लेने वाले हैं. एक्टर उपेंद्र रजनीकांत के दोस्त कलीशा का किरदार निभाने वाले हैं. इस फिल्म से उपेंद्र करीब एक दशक बाद पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. श्रुति हासन ने 'कुली' में उनकी बेटी का रोल निभाया है.
'कुली' के ट्रेलर में आमिर खान ने खींचा ध्यान
- रजनीकांत की फिल्म 'कुली' में आमिर खान का लुक और एक्शन अवतार देख फैंस अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं.
- बॉडी पर टैटू, आंखों पर चश्मा और हाथों में बंदूक लिए उनका धमाकेदार एक्शन सभी के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं रहा.
- फैंस कमेंट करके अपनी हैरानी भी जाहिर कर रहे हैं और आमिर खान की तारीफ भी कर रहे हैं.
- एक यूजर ने लिखा- 'आमिर खान किसी ब्लडी मास्टर की तरह दिख रहे हैं.'
- दूसरे फैन ने कमेंट किया- 'आमिर खान को क्या प्रेजेंट किया है. वाह, एकदम कड़क.'
- एक और फैन ने कहा- 'आमिर खान की एंट्री फायर थी.'
'कुली' की स्टार कास्टलोकेश कनगराज के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'कुली' को सीबीएफसी ने 'ए' सर्टिफेकेट दिया है. फिल्म में रजनीकांत लीड रोल में हैं. को वहीं नागार्जुन, उपेंद्र, सत्यराज, श्रुति हासन और आमिर खान भी अहम भूमिका अदा करते नजर आएंगे.
वॉर 2 से टकराएगी 'कुली''कुली' 14 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज होगी. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का क्लैश ऋतिक रोशन की वॉर 2 से होगा जो इसी दिन रिलीज हो रही है. वॉर 2 में जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी भी लीड रोल में दिखेंगे.