Koffee With Karan Season 8: करण जौहर ने इस बार के कॉफी विद करण के एपीसोड में गेस्ट ऑरी से कई मजेदार सवाल किए, जिनके जवाब ऑरी ने पूरी तरह खुलकर दिए. उनके बात करने के अंदाज से लग रहा था कि वो किसी भी तरह के संकोच में नहीं रहना चाहते.
इस बीच ऑरी ने अपने जीने के तरीके, काम करने के तरीके, शादी, लवलाइफ, उनकी फॉलोविंग और क्रिटिसिजम के बारे में बहुत ही खट्टे-मीठे अंदाज में जवाब दिए. तो चलिए जानते हैं वो सभी मजेदार बातें जो ऑरी ने बताईं.
ऑरी की डाउनफॉल प्लानिंगजब करण ने पूछा कि एक दिन ऐसा आता है जब लोग आपको फॉलो करना बंद कर देते हैं. तो उस समय क्या करेंगे आपको ये सोचकर डर नहीं लगता? इस पर ऑरी ने कहा कि मैं खुद को अपनी लाइफ की मूवी में एक्टिंग करते हुए देखता हूं. मैं सारा दिन मुझसे जुड़े कमेंट्स पढ़ता रहता हूं. लोग मुझे क्रिटिसाइज करते हैं. मुझे कहते हैं कि फेम इसके सिर पर चढ़ गया है. तो मैं बता दूं कि ये सच है मुझे ऐटीट्यूड प्रॉब्लम है. मेरे सिर पर फेम का भूत सवार है. और मुझे लगता है कि मैं हर किसी से बेहतर हूं. लेकिन मैं खुद का डाउनफॉल भी प्लान कर रहा हूं. क्योंकि जो चीज ऊपर जाती है वो नीचे भी आती है. इसलिए मैं अपने ऑफिस जिसे मैं रेलेवेंस रूम कहता हूं, वहां अपना डाउनफॉल प्लान कर रहा हूं.
ऑरी के ऑफिस में सबको ऑरी जैसा ही बनकर रहना पड़ता हैऑरी कहते हैं कि मेरे जितने भी मिनियन्स हैं उन्हें मेरे ऑफिस में मेरी तरह सोचना, रहना और ड्रेसअप करना होता है. जब करण जौहर मिनियन्स के बारे में पूछते हैं, तो वो बताते हैं कि मेरे क्रू मेंबर्स को मैं मिनियन्स कहता हूं. मेरे यहां उन्हें ऑरी नंबर 1, ऑरी नंबर 2,...ऑरी नंबर 6 कहते हैं. वो आगे बताते हैं कि ऐसे टोटल 6 लोग हैं. जो मुझे आइडिया देते हैं कि मुझे न्यूज में कैसे रहना है.
ऑफिस में चलता है 'हंगर गेम'ऑरी ने आगे ये भी बताया कि उनके यहां जो ऑरी 3 थी उसे उन्होंने इसलिए बाहर निकाल दिया क्योंकि वो उनसे भी ज्यादा रेलेवेंट हो रही थी. करण ने जब पूछा कि इसका मतलब आपके यहां हंगर गेम या स्क्विड गेम जैसा कुछ चलता है, तो वो जवाब में हां कहते हैं.
ऑरी प्लान कर रहे हैं डिजिटल डिमाइसऑरी कहते हैं कि वो अपना डिजिटल डिमाइस यानी डिजिटल अंत भी प्लान कर रहे हैं. और ये बहुत ही जल्द होने वाला है. वो आगे बताते हैं कि हर फिल्म में हीरो के साथ जैसा होता है वो ऊपर जाता है फिर डाउनफॉल आता है और फिर से उसका कमबैक होता है. इसी तरह मैं डिजिटल अंत करने के बाद कमबैक भी करूंगा. इस पर करण हंसते हुए पूछते हैं कि ये सब कुछ इतना अमेजिंग, स्ट्रैटेजिकल और ठीक उसी समय बेतुका भी लग रहा है.
ऑरी इस्तेमाल करते हैं हमशक्लऑरी ने एक मजेदार कहानी सुनाई कि उन्हें लंदन में उनके जैसा दिखने वाला एक शख्स मिला, उन्होंने तुरंत उसे नौकरी दे दी. उन्होंने बताया कि ऑरी ओम्नीप्रेजेंट है. लेकिन आगे वो इसकी वजह बताते हैं कि जब भी वो किसी जगह पहुंचने वाले होते हैं. उससे पहले उनके जैसे दिखने वाले शख्स को वहां भेज दिया जाता है जिसे मुंह खोलने की मनाही होती है. जैसे ही मैं पहुंचता हूं उसे रिप्लेस कर देता हूं. उन्होंने बताया कि उनके पास उनके जैसे दिखने वाले 3 लोग हैं, जिनका इस्तेमाल वो खुद को हर जगह मौजूद होने के लिए करते हैं.
ऑरी कर रहे हैं पांच लोगों को एक साथ डेटऑरी ने बताया कि हम सिर्फ एक बार जवान होते हैं. इसलिए मैं एक साथ 5 लोगों को डेट कर रहा हूं. क्योंकि जब एक में इतना मजा आता है तो 5 में वो और बढ़ जाएगा. लेकिन वो पांचों एक-दूसरे को नहीं जानते. मैं नहीं चाहता कि उनके बीच झगड़ा हो. मैं शादी नहीं करना चाहता क्योंकि जब आप शादी करते हैं तो आप चीट नहीं कर सकते. मैं इस समय चीटिंग कर रहा हूं. इसके बाद वो 'कुछ कुछ होता है' के डायलॉग 'राहुल इज अ चीटर' की तरह खुद को 'ऑरी इज अ चीटर' भी बताते हैं.