Captain Miller vs Ayalaan: धनुष की फिल्म 'कैप्टन मिलर' का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. फिल्म 12 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है. 'कैप्टन मिलर' का थिएटर्स में कई बड़ी फिल्मों के साथ क्लैश हुआ है इसके बावजूद भी धनुष की फिल्म अच्छा परफॉर्म कर रही हैं. शिवकार्तिकेय की साई-फाई फिल्म 'अयलान' भी 'कैप्टन मिलर' के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. ऐसे में दोनों फिल्मों के बीच क्लैश हो गया है.


सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'कैप्टन मिलर' ने पहले दिन 8.7 करोड़ रुपए की ओपनिंग की थी. वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 7.45 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं अब तीसरे दिन के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने अब तक 5.54 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब फिल्म का कुल कलेक्शन 21.69 करोड़ रुपए हो गया है. इस तरह धनुष की फिल्म ने 'अयलान' को भी मात दे दी है.






'कैप्टन मिलर' से पिछड़ी 'अयलान'!
आर रवि कुमार के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'अयलान' कलेक्शन के मामले में 'कैप्टन मिलर' से काफी पीछे रह गई है. फिल्म ने पहले दिन 3.2 करोड़ कमाए थे तो दूसरे दिन 4.35 करोड़ रुपए कमाए थे. वहीं तीसरे दिन के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने अब तक सिर्फ 4.4 करोड़ कमाए हैं. इस तरह 'अयलान' के तीन दिनों का कुल कलेक्शन 11.95 करोड़ रुपए हुआ है.






12 जनवरी को हुआ साउथ फिल्मों का 'महाक्लैश'
बता दें कि 'कैप्टन मिलर' और 'अयलान' के अलावा 12 जनवरी को कई बड़ी फिल्में रिलीज हुईं. इनमें महेश बाबू स्टारर फिल्म 'गुंटूर कारम', तेजा सज्जा की फिल्म 'हनुमान' और कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की फिल्म 'मैरी क्रिसमस' शामिल है. इतनी सारी फिल्मों के साथ क्लैश के बाद भी 'कैप्टन मिलर' और 'अयलान' करोड़ का आंकड़ा छूने में कामयाब रही है.


ये भी पढ़ें: Salaar vs Dunki: पर्दे पर आते ही इन साउथ फिल्मों ने किया 'डंकी' को साइडलाइन... 'सालार' का भी हुआ पत्ता साफ, जानें शाहरुख-प्रभास की फिल्म का संडे कलेक्शन