Guntur Kaaram Box Office Collection Day 11: साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की फिल्म गुंटूर कारम 12 जनवरी को रिलीज हुई. पूरे 2 सालों के गैप के बाद उनकी कोई फिल्म आई. इसी के साथ तेजा सज्जा (Teja Sajja) की फिल्म हनुमान भी रिलीज हुई जिसके आगे महेशा बाबू की फिल्म फीकी पड़ गई है. फिल्म गुंटूर कारम को रिलीज हुए 11 दिन हो चुके हैं और इन दिनों में फिल्म ने ठीक-ठाक कलेक्शन कर लिया है. हालांकि ये फिल्म तेजा सज्जा की फिल्म को पछाड़ने में कामयाब नहीं हो पाई है.


महेश बाबू की फिल्मों का इंतजार फैंस को हमेशा रहता है लेकिन इस बार उनकी फिल्म ने सबको निराश कर दिया. फिल्म गुंटूर कारम एक हफ्ते तो अच्छा बिजनेस की लेकिन अब इसकी कमाई में हर दिन गिरावट आ रही है. फिल्म गुंटूर कारम ने अभी तक कितनी कमाई की है चलिए आपको बताते हैं.






'गुंटुर कारम' ने 11 दिनों में कितनी कमाई की?


महेश बाबू की फिल्म गुंटूर कारम 12 जनवरी को रिलीज हुई थी. सैकनिल्क के मुताबिक, इस फिल्म ने पहले दिन 41.03 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं पहले हफ्ते में 107.0 करोड़ की कमाई करते हुए 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया था. फिल्म को रिलीज हुए 11 दिन हो गए हैं और 11वें दिन फिल्म ने 1.09 करोड़ की कमाई की. वहीं फिल्म ने 11 दिनों में 18.94 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म गुंटूर कारम का बजट 200 करोड़ के आस-पास बताया गया है और इसकी कमाई बजट से काफी दूर है. हालांकि फिल्म ने वर्ल्डवाइड 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, फिर भी इसकी कमाई फिल्म हनुमान से काफी दूर है.


जानकारी के लिए बता दें, फिल्म गुंटूर कारम को त्रिविक्रम श्रीनिवास ने डायरेक्ट की है. फिल्म में महेश बाबू के अलावा पूजा हेगड़े, श्रीलीला, जॉन अब्राहम और जगपति बाबू जैसे बेहतरीन कलाकार नजर आए हैं. महेश बाबू की इस फिल्म के साथ कैटरीना कैफ की मैरी क्रिसमस, तेजा सज्जा की हनुमान, धनुष की कैप्टन मिलर और रकुल प्रीत सिंह की अयालान जैसी फिल्में भी रिलीज हुईं. 


यह भी पढ़ें: Guess Who: वो स्टार किड जिसके पास कभी फोटोशूट के लिए भी नहीं थे पैसे, आज एक फिल्म के लिए लेता है करोड़ों की फीस, पहचाना ?