Bigg Boss 7 Telugu Contestant: बिग बॉस तेलुगु के सातवें सीज़न के ग्रैंड लॉन्च में कुछ ही घंटे बचे हैं. वहीं फैंस सुपरस्टार नागार्जुन द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो के प्रीमियर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसी के साथ ऑडियंस शो में एंट्री करने वाले कंटेस्टेंट्स की फाइनल लिस्ट जानने के लिए भी काफी एक्साइटेड हैं. फिलहाल सोशल मीडिया पर कई सेलेब्स के नामों की चर्चा है. चलिए यहां जानते हैं बिग बॉस तेलुगु के 7वें सीजन में कौन-कौन कंटेस्टेंट धमाल मचाने आ रहे हैं.


फरजाना बिग बॉस तेलुगु के 7वें सीजन में आएंगी नजर
फरजाना बिग बॉस तेलुगु के 7वें सीजन की कंफर्म कंटेस्टेंट बताई जा रही हैं. फरजाना ने साल 2006 में अपना फीचर फिल्म डेब्यू किया था 'भाग्यलक्ष्मी बम्पर ड्रा' उनकी पहली फिल्म थी. बाद में, वह फिल्म 'सीमा शास्त्री' में दिखाई दीं और इससे उन्हें इंडस्ट्री में पहचान भी मिली. फरजाना, जो उस समय कई फिल्मों में काम कर रही थीं ने अचानक इंडस्ट्री छोड़ दी थी. साल 2009 में, उन्होंने 1977 नाम की एक तमिल फिल्म का डायरेक्शन किया था.


बिग बॉस तेलुगु के 7वें सीजन में धमाल मचाएंगे महेश
कॉमेडी शो 'जबरदस्त' में अपनी शानदार परफॉर्मेंस से सुर्खियां बटोरने के बाद  महेश अब तेलुगु सिनेमा के पॉपुलर कॉमेडियन में गिने जाते हैं. एक्टर को 'रंगस्थलम' में उनकी शानदार भूमिका के लिए भी काफी सराहा जाता है. महेश भी बिग बॉस तेलुगु के 7वें सीजन में धमाल मचाने आ रहे हैं.


प्रियंका और टेस्टी तेजा भी बिग बॉस तेलुगु 7 वें आएंगे नजर
प्रियंका तेलुगु और कन्नड़ दोनों इंडस्ट्री में एक लोकप्रिय नाम हैं. वह 'मौनारागम' में अपने किरदार अम्मुलु से घर-घर में मशहूर हुई थीं. वहीं टेस्टी तेजा एक इंडियन एक्टर और यूट्यूबर हैं.उन्हें कॉमेडी शो 'जबरदस्त' से काफी फेम मिला. उनका ऑनलाइन स्ट्रीमिंग चैनल 'टेस्टी तेजा' फैंस के बीच काफी पॉपुलर है.


अमरदीप और शिवाजी भी बिग बॉस तेलुगु 7 का होंगे हिस्सा
पॉपुलर एक्टर अमरदीप ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2016 में एक शॉर्ट फिल्म 'परिणयम' से की थी. 2017 में, अमरदीप ने शो 'उय्यला जम्पला' के साथ तेलुगु टेलीविजन पर डेब्यू किया. हालांकि, वह 'सिरी सिरी मुव्वलु' में अपने किरदार अश्विन से एक घरेलू नाम बन गए थे. वहीं एक्टर- पॉलिटिशियन और डबिंग आर्टिस्ट शिवाजी भी इंडस्ट्री में जाने-माने नामों में से एक हैं. एक्टर अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्मों मिसम्मा, अम्मायी बागुंडी, स्वरभिषेकम, कोनचेम टच, टाटा बिड़ला, लो उन्टे चेपता मधियालो लैला और कई अन्य फिल्मों से सिने जगत में सनसनी बन गए थे. अब, 47 साल की उम्र में, वह सुर्खियों में लौट रहे हैं, लेकिन इस बार वे मोस्ट अवेटेज बिग बॉस शो के कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आएंगे.


इनके अलावा बिग बॉस तेलुगु 7 में ये सेलेब्स आएंगे नजर
बिग बॉस तेलुगु 7 बतौर कंटेस्टेंट्स नजर आने वाले कंफर्मस सेलेब्स में शकीला, आता संदीप, किरण राठौड़. अब्बास, शोभा शेट्टी का नाम भी शामिल है.


ये भी पढ़ें:-Kushi Box Office Collection Day 3: सामंथा रुथ प्रभु और विजय देवरकोंडा की 'कुशी' ने संडे को किया कमाल, तीसरे दिन का कलेक्शन रहा शानदार