Bhagavanth Kesari On OTT: नंदमुरी बालकृष्ण स्टारर और अनिल रविपुडी के डायरेक्शन में ‘भगवंत केसरी’ 19 अक्टूबर  2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और इसने जमकर कारोबार भी किया.वहीं थिएट्रिकल रिलीज के बाद अब ये फिल्म ओटीटी पर धमाल मचाने आ रही है. चलिए यहां जानते हैं भगवंत केसरी ओटीटी के किस प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है?


भगवंत केसरी’ ओटीटी के किस प्लेटफॉर्म पर हुई है रिलीज?
साल 2023 की सुपर-डुपर हिट फिल्म ‘भगवंत केसरी’ की ओटीटी रिलीज का लोग काफी समय से इंतजार कर रहे थे. वहीं सिनेमा लवर्स के लिए गुड न्यूज है. दरअसस ‘भगवंत केसरी’ 24 नवंबर यानी आज अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है. ऐसे में जो लोग इस शानदार फिल्म को थिएटर में देखने से चूक गए थे वे अब घर बैठे इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एंजॉय कर सकते हैं. हालांकि डिजिटल प्लेटफॉर्म ने अभी इस फिल्म को तेलुगु वर्जन में ही रिलीज किया है. 


भगवंत केसरी’ स्टार कास्ट
बता दें कि ‘भगवंत केसरी’ में नंदमुरी बालकृष्णन और श्री लीला ने लीड रोल प्ले किया है. फिल्म ने काजल अग्रवार अर्जुन रामपाल, सरथकुमार और आडुकलम नरेन जैसे प्रमुख कलाकार ने भी अहम भूमिका निभाई है. अनिल रविपुडी द्वारा निर्देशित एक्शन-ड्रामा फिल्म भगवंत केसरी एक पूर्व अपराधी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी भतीजी के लिए केयरटेकर की भूमिका निभाता है, और उसे आर्म्ड फोर्स अपना करियर बनाने के लिए प्रेरित करता है. इस फिल्म कोशाइन स्क्रीन्स बैनर के तहत प्रोड्यूस किया गया था और फिल्म के संगीत निर्देशक थमन एस हैं. 


बता दें कि भगवंत केसरी ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार कारोबार किया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर टाइगर श्रॉाफ की बड़े बजट की फिल्म गणपत और टाइगर नागेश्वर राव को भी धूल चटा दी थी. ये फिल्म साल 2023 की तेलुगु में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. इसने भारत में 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था और वर्ल्डवाइड फिल्म ने 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. 


यह भी पढ़ें: Animal: मुझे मेरी बीवी पिटती अगर मैं ‘एनिमल’ के..... रणबीर कपूर ने Alia Bhatt को लेकर क्यों की ऐसी बात?


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆