मशहूर अभिनेत्री अनुष्का शेट्टी ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक नोट पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने बताया कि वह कुछ समय के लिए सोशल मीडिया से ब्रेक लेने जा रही हैं.उन्होंने फैंस को आश्वासन दिया कि वे जल्द ही प्यार और नई कहानियों के साथ वापसी करेंगी.
सोशल मीडिया से ब्रेक लेकर सुकून की ओर कदम बढ़ायाअनुष्का ने इंस्टाग्राम पर एक लेटर पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा,'ब्लू लाइट छोड़कर अब मोमबत्ती की रोशनी की ओर जा रही हूं. थोड़े समय के लिए सोशल मीडिया से दूर रहूंगी ताकि स्क्रॉलिंग की दुनिया से दूर रहूं और वहां जा सकूं, जहां से हम सबने शुरुआत की थी. दुनिया से फिर से जुड़ने और अपने काम पर ध्यान देने के लिए, जल्द ही आप सबसे फिर मिलूंगी, ढेर सारी कहानियों और प्यार के साथ. हमेशा के लिए मुस्कुराते रहिए. प्यार,अनुष्का शेट्टी.'अभिनेत्री ने इसे कैप्शन दिया, 'प्यार जो कभी खत्म न हो.'
अनुष्का की ‘घाटी’ फिल्म का इंतजार खत्मवर्कफ्रंट की बात करें तो अनुष्का की हालिया रिलीज फिल्म 'घाटी' है, जिसका निर्देशन कृष जगरलामुदी ने किया है. फिल्म में अनुष्का के साथ विक्रम प्रभु मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. पहले यह 11 जुलाई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन इसके प्रोडक्शन से जुड़ा कुछ काम बाकी था, जिस वजह से मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी थी.
'घाटी' में अनुष्का का दमदार अवतातमिल अभिनेता विक्रम प्रभु ने फिल्म में देसी राजू का किरदार निभाया है. उन्होंने इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने फिल्म में अपने किरदार के लिए आठ किलो वजन कम किया था.अनुष्का शेट्टी ने इस फिल्म से करीब दो साल बाद स्क्रीन पर वापसी की थी.
इससे पहले वह साल 2023 में फिल्म 'मिस शेट्टी मिस्टर पोलिशेट्टी' में नजर आई थीं.'घाटी' फिल्म में उनका अंदाज एकदम अलग है. फिल्म में अनुष्का ने एक ऐसी महिला का किरदार निभाया है, जो नशे के कारोबार में उलझ जाती है और हर कदम उसके लिए खतरा बन जाता है. इसमें अपराध की दुनिया के साथ-साथ संघर्ष, हिम्मत और जीने की जद्दोजहद को भी दिखाया गया है.