Ayalaan vs Captain Miller Box Office Collection Day 5: सिनेमाघरों में इन दिनों साउथ की कईं फिल्में धमाल मचा रही हैं. दरअसल 12 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर महेश बाबू की ‘गुंटूर कारम’, तेजा सज्जा की ‘हनु मान’, विजय सेतुपति और कैटरीना कैफ स्टारर ‘मैरी क्रिसमस’ से लेकर धनुष की ‘कैप्टन मिलर’ और शिवकार्तिकेयन की ‘अयलान’ का महाक्लैश हुआ था. इन फिल्मों की भीड़ के बीच ‘गुंटूर कारम’ और ‘हनु मान’ जबरदस्त परफॉर्म कर रही हैं वहीं धनुष की ‘कैप्टन मिलर’ और शिवकार्तिकेयन की ‘अयलान’ को भी दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. चलिए यहां जानते हैं ‘कैप्टन मिलर’ और ‘अयालान’ ने रिलीज के 5वें दिन बॉक्स ऑफिस पर कितने नोट छापे हैं?


‘कैप्टन मिलर’ ने 5वें दिन कितनी की कमाई?
धनुष स्टारर पीरियड ड्रामा फिल्म ‘कैप्टन मिलर’ ने 8.70 करोड़ से शानदार ओपनिंग की थी और इसे क्रिटिक्स  से ज्यादातर पॉजिटिव रिव्यू ही मिला. फिल्म को ऑडियंस से भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और इसी के साथ ये फिल्म हर दिन करोड़ों में कमाई कर रही है.


‘कैप्टन मिलर’ के कलेक्शन की बात करें तो इस फलिम ने रिलीज के पहले दिन 8.7 करोड़ कमाए, तो दूसरे दिन फिल्म की कमाई 7.45 करोड़ रही. तीसरे दिन ‘कैप्टन मिलर’ ने 7.8 करोड़ का कलेक्शन किया और चौथे दिन धनुष की फिल्म ने 6.62 करोड़ का कारोबार किया. वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के 5वें दिन यानी मंगलवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘कैप्टन मिलर’ ने रिलीज के 5वें दिन 4.50 करोड़ का कलेक्शन किया है.

  • इसी के साथ ‘कैप्टन मिलर’ की 5 दिनों की कुल कमाई अब 35.07 करोड़ रुपये हो गई है.


'अयलान' ने 5वें दिन कितनी की कमाई?
 शिवकार्तिकेयन स्टारर 'अयलान' एक साइंस फिक्शन फिल्म हैं जो एलियन पर बेस्ड है. ये फिल्म सिनेमाघरों में पांच भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को भी रिलीज के पहले दिन से ही दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. तमाम फिल्मों से टक्कर के बावजूद 'अयलान' बॉक्स ऑफिस पर दमदार कलेक्शन कर रही है.


इस फिल्म की कमाई की बात करें तो 'अयलान' ने रिलीज के पहले दिन 3.45 करोड़ का कारोबार किया था. इसके बाद दूसरे दिन फिल्म ने 4.85 करोड़ कमाए और तीसरे दिन 'अयलान' की कमाई में 16.49 फीसदी का उछाल आया और इसने 5.65 करोड़ का कलेक्शन किया. चौथे दिन 'अयलान' ने 6.7 करोड़ का कारोबार किया. वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के पांचवें दिन यानी पहले मंगलवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'अयलान' ने रिलीज के पांचवें दिन यानी पहले मंगलवाद को 6.60 करोड़ का कलेक्शन किया है.

  • इसी के साथ 'अयलान' की 5 दिनों की कुल कमाई अब 27.25 करोड़ रुपये हो गई है.


पांचवें दिन ‘कैप्टन मिलर’ से आगे निकली 'अयलान'
धनुष की कैप्टन मिलर और शिवकार्तिकेयन की 'अयलान' में जबरदस्त कंप्टीशन देखने को मिल रहा है. जहां कैप्टन मिलर बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन की रेस में पहले दिन से 'अयलान' से आगे दौड़ रही थी तो पांचवें दिन 'अयलान' ने बाजी पलट दी है. दरअसल पांचवें दिन 'अयलान' (6.60 करोड़) ने ‘कैप्टन मिलर’ (4.50 करोड़) से ज्यादा कलेक्शन किया है. हालांकि 35.07 के कलेक्शन के साथ कुल कमाई के मामले में अभी भी कैप्टन मिल का पलड़ा 27.25 करोड़ का कारोबार कर चुकी 'अयलान' से भारी है. अब देखने वाली बात होगी कि आने वाले दिनों में कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा से ज्यादा कलेक्शन कर पाती है.


ये भी पढ़ें: Guntur Kaaram Box Office Collection Day 5: पांच फिल्मों को पछाड़ 100 करोड़ के बेहद करीब पहुंची महेश बाबू की 'गुंटूर कारम’,5वें दिन भी की शानदार कमाई, जानें- कलेक्शन