Arya Parvathi Mother Delivers Baby Girl: मल्यालम एक्ट्रेस आर्या पार्वती (Arya Parvathi) सातवें आसमान पर हैं, वजह उनके करियर के किसी सफलता से जुड़ी नहीं है बल्कि 23 साल की ये एक्ट्रेस दीदी बन गई हैं. जी हां आर्या पार्वती के घर उनकी छोटी बहन ने जन्म लिया है. उनकी मां 47 साल की उम्र में एक बेटी को जन्म दिया है. आर्या पार्वती ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से घर में अपनी बहन के जन्म लेने की जानकारी साझा की हैं. 


आर्या पार्वती 23 साल की उम्र में बनीं दीदी


बता दें, आर्या पार्वती ने टीवी शो 'चेम्बट्टू' से घर-घर में पहचान हासिल की. टीवी इंडस्ट्री की वो चर्चित एक्ट्रेस हैं और इस समय वो इस गुड न्यूज को लेकर चर्चा में हैं कि वो अपनी नन्हीं सी बहन की दीदी बन गई हैं. आर्या की खुशी का ठिकाना नहीं है, 23 साल की उम्र में वो एक नन्हीं सी जान की बहन बनकर बेहद उत्साहित हैं. ये खबर बेशक उनके चाहने वालों को हैरान कर रही होंगी लेकिन पार्वती इसका जश्न मना रही हैं.






आर्या पार्वती ने सोशल मीडिया पर शेयर की गुड न्यूज
आर्या पार्वती ने हाल ही में 'ह्यूमंस ऑफ बॉम्बे' को दिए इंटरव्यू में बताया था कि जब उन्हें अपनी 47 साल की मां की प्रेग्नेंसी के बारे में पता चला तो वो कॉफी शॉक्ड हो गई थीं. उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि वो कैसे रिएक्ट करें, क्योंकि ये कोई ऐसी चीज नहीं है, जो आप उम्मीद करते हैं कि आपके पैरेंट्स आपसे 23 साल की उम्र में कहेंगे.' 


आर्या पार्वती ने आगे बताया कि बचपन से ही वो चाहती थीं कि उनकी एक बहन हो. हालांकि उनके जन्म के समय मां के यूट्रस में समस्या आ गई थी जिसके चलचे वो वो दूसरी बार मां नहीं बन सकती थीं. ये बात एक्ट्रेस के साथ उनके पूरे परिवार को पता थी.  


आर्या पार्वती ने बताया कि उनकी मां ने पहली बार जब उन्हें ये खबर सुनाई तो वो रो पड़ी थीं. उन्होंने बताया, 'अप्पा ने जब मुझे ये न्यूज सुनाई तो उन्होंने कहा कि उन्होंने इसे सीक्रेट रखा था, क्योंकि उन्हें नहीं पता था कि मैं कैसे रिएक्ट करूंगी. कुछ दिन बाद मैं जब घर गई तो अम्मा की गोद में गिर पड़ी और रोने लगी. मैंने कहा कि भला मुझे क्यों शर्मिंदगी होगी? मैं तो ये कबसे चाहती थी.'


ये भी पढ़ें: