Khatija Rahman Debut As Music Composer: म्यूजिक कंपोजर और सिंगर एआर रहमान की बेटी खतीजा रहमान अपकमिंग तमिल फिल्म मिनमिनी से अपना म्यूजिक कंपोजर के तौर पर डेब्यू करने जा रही हैं. अब तक उन्होंने सिर्फ सिंगिंग के जरिए अपने हुनर का लोहा मनवाया था और अब वे अपने करियर को नया मोड़ देने जा रही हैं. डायरेक्टर हलिता शमीम ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी है.
हलिता शमीम ने ट्विटर पर खतीजा की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'इस असाधारण हुनर के साथ काम करके बहुत खुश हूं, मिनमिनी के लिए खतीजा रहमान, सुरीली गायिका एक शानदार म्यूजिक कंपोजर भी हैं....कुछ बेहतरीन म्यूजिक अंडरवे है.'
7 सालों तक कंफ्यूज थीं खतीजाखतीजा ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए अपने इंटरव्यू में खुलासा किया कि वह पिछले साल तक अपने म्यूजिक कंपोजर बनने को लेकर क्लियर नहीं थीं. उन्होंने कहा, 'पिछले साल, मैं यह पता लगाने की कोशिश कर रही थी कि आखिर मैं क्या करना चाहती हूं. मैं उस समय गाने के साथ-साथ बहुत सी चीजें कर रही थी... मुझे लगा कि मेरी पास अभी बहुत कुछ है. इसके बाद एक और प्रोजेक्ट था, वह भी एक फीमेल डायरेक्टर का... इसलिए, मैंने हलीथा मैम को फोन किया और बताया कि उनकी चीजें बदल गई हैं और पूछा कि क्या वह अब भी मुझे चाहती हैं.'
ऐसे लिया मिनमिनी के साथ काम करने का फैसलाखतीजा ने आगे बताया, 'मैंने उसे अपना ट्रैक बजाया जिसे सुनने के बाद उन्होंने कहा, 'बिल्कुल यही मेरी वाइब है....मुझे तुम्हारी आवाज़ पसंद आई... मुझे आपकी सोच पसंद है... इसलिए, मैं आपके साथ काम करना चाहती हूं... मुझे लगता है कि आप फिल्म में वैल्यू ऐड कर सकती हैं... खतीजा ने कहा कि इसके बाद उन्होंने प्रोजेक्ट पर इसे आगे काम करने का फैसला किया.' बता दें कि तमिल फिल्म मिनमिनी इस साल के आखिर में रिलीज की जाएगी. फिल्म की डायरेक्टर हलिथा को उनकी तमिल फिल्म, सिल्लू करुपट्टी के लिए जाना जाता है.
ये भी पढ़ें: Virat Kohli के आउट होने पर फिर निशाने पर आईं पत्नी अनुष्का शर्मा, एक्ट्रेस को लोग बोल रहे 'मनहूस'