आज हम बात कर रहे हैं एक ऐसी बड़ी खबर की, जिसने इंडस्ट्री में जबरदस्त हलचल मचा दी है. इंडस्ट्री बज के मुताबिक आइकॉन स्टार अल्लू अर्जुन और मशहूर फिल्ममेकर त्रिविक्रम श्रीनिवास एक बार फिर साथ नजर आने वाले हैं. ये दोनों की साथ में चौथी फिल्म होगी और खास बात ये है कि ये प्रोजेक्ट एक दमदार माइथोलॉजिकल एपिक होने जा रहा है.

Continues below advertisement

बताया जा रहा है कि ये एंबीशियस फिल्म अल्लू अर्जुन के लिए खास तौर पर लिखी गई एक दमदार स्क्रिप्ट पर बेस्ड है. जैसे ही इस प्रोजेक्ट की चर्चा सामने आई है, फैंस से लेकर फिल्म इंडस्ट्री तक में जबरदस्त एक्साइमेंट देखने को मिल रहा है. सभी इस जोड़ी को एक बार फिर बड़े पर्दे पर साथ देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

अल्लू अर्जुन–त्रिविक्रम की ग्रैंड वापसीअल्लू अर्जुन और त्रिविक्रम की जोड़ी का ट्रैक रिकॉर्ड शानदार रहा है. दोनों ने साथ मिलकर कई सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. उनकी पिछली फिल्म आला बैकुंठपुर्रमूलू ने साउथ इंडिया में बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे और अपने समय की सबसे चर्चित फिल्मों में शामिल हुई थी. वहीं अब दोनो एक बार फिर धमाल मचाने आ रहे हैं.

Continues below advertisement

कितना है फिल्म का बजट ?इंडस्ट्री रिपोर्ट्स की मानें तो आने वाली ये फिल्म अब तक के सबसे बड़े लेबल पर बनाई जाएगी. इसका बजट 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा बताया जा रहा है, जो इसे इंडियन सिनेमा की सबसे महंगी और एंबीशियस माइथोलॉजिकल फिल्मों में से एक बना देगा. कहा जा रहा है कि ये फिल्म दमदार कहानी, शानदार विज़ुअल्स और मॉर्डन तकनीक के साथ माइथोलॉजी जॉनर को नए स्तर पर ले जाएगी, वो भी पैन-इंडिया और ग्लोबल दर्शकों के लिए.

इस मेगा प्रोजेक्ट का ऑफिशियल ऐलान आने वाले हफ्तों में होने की उम्मीद है, जबकि फिल्म की शूटिंग फरवरी 2027 से शुरू होने वाली है. फिलहाल इस ऐतिहासिक कोलैबोरेशन को लेकर एक्साइटमेंट अपने चरम पर है. फिल्म में अल्लू अर्जुने के साथ दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगी. माना जा रहा है कि ये फिल्म भारतीय सिनेमा में नए बेंचमार्क सेट कर सकती है.