Allu Arjun Six Pack Abs: साउथ के स्टार अल्लू अर्जुन ने दुनियाभर में अपनी अलग पहचान बनाई है. पुष्पा के बाद से अल्लू अर्जुन का जलवा देखने को मिल रहा है. अल्लू अर्जुन एक्टिंग तो शानदार करते हैं साथ ही अपनी फिटनेस का भी खूब ध्यान रखते हैं. अल्लू अर्जुन साउथ के पहले एक्टर हैं जिन्होंने सिक्स पैक एब्स बनाए थे. अल्लू अर्जुन की इसके पीछे क्या मोटिवेशन थी इसका खुलासा किया है. मुंबई में 1 मई से चार का वेव्स समिट 2025 शुरू हो गया है. इसका हिस्सा बनने के लिए अल्लू अर्जुन भी पहुंचे थे. जहां पर उन्होंने फिटनेस को लेकर बात की.
अल्लू अर्जुन ने फिटनेस के बारे में बात की. उन्होंने कहा- फिटनेस हर एक्टर के लिए एक बहुत ही जरूरी है. खास तौर पर इंडियन एक्टर्स के लिए क्योंकि हमें डांस करना होता है, हमें लड़ना होता है और हमें नहीं पता कि शेड्यूल कब शुरू होगा. इसलिए फिटनेस बहुत जरुरी है. मैंने 19-20 साल की उम्र में शुरुआत की और सालभर में बहुत सारे एक्सपीरियंस और चोटें मिलीं. ये बहुत कठिन है लेकिन जब आप खुद को बड़े पर्दे पर देखते हैं तो यह इसके लायक है.'
क्यों बनाए सिक्स पैक एब्सअल्लू अर्जुन पहले साउथ के एक्टर हैं जिन्होंने सिक्स पैक एब्स बनाए. सिक्स पैक एब्स के बारे में अल्लू अर्जुन ने कहा कि उन्होंने कब ये बनाने का फैसला लिया. उन्होंने कहा-ये माइंडसेट के बारे में है. 20 साल पहले मुझे पता था कि इसे ब्रेक करने के लिए सिर्फ एक व्यक्ति की जरूरत है. किसी ने मुझे यह कहकर प्रेरित किया, 'मुझे नहीं लगता कि साउथ के एक्टर्स सिक्स पैक बना सकते हैं.' मैंने जिन एक्ट्रेस के साथ काम किया, उनमें से एक ने ऐसा कहा और फिर यह एक चुनौती की तरह बन गया और मैं इसे कर सकता हूं.
बता दें अल्लू अर्जुन आखिरी बार पुष्पा 2 में नजर आए थे. फैंस को अब पुष्पा 3 का इंतजार है. पुष्पा 2 के साथ ही मेकर्स ने इसके तीसरे पार्ट की भी अनाउंसमेंट कर दी है.
ये भी पढ़ें: ऐसी ओछी हरकतें कर रहा है पाकिस्तान, सुनकर खून खौल उठेगा, खुलेआम कहा- ये फैसला देश के लिए