Indian Song Banned In Pakistan: 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकवादी हमले में 26 निर्दोष लोग मारे गए थे और कई घायल हुए थे. इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े कदम उठाए हैं. जिसके बाद एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध तनावपूर्ण हो गए हैं. वहीं हाल ही में भारत में पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट भी ब्लॉक कर दिए गए थे. इससे तिलमिलाए पाकिस्तान ने भारत के डिजिटल हमले के जवाब में, अपने मुल्क में एफएम रेडियो स्टेशनों पर भारतीय गाने बजाने पर प्रतिबंध लगा दिया है.
पाकिस्तान सरकार ने बैन किए भारतीय गानें
पाकिस्तान की सरकार ने 1 मई को इसको लेकर एक नोटिफिकेशन जारी की है. जिसमें ये बताया गया की पाक में अब बॉलीवुड गानों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने कहा कि, ‘अब पाकिस्तानी एफएम रेडियो स्टोशन पर भारतीय गाने नहीं बजाए जाएंगे. साथ ही ये भी कहा गया कि ये फैसला पूरे देश को ध्यान में रखकर लिया गया है.
पाकिस्तान में बजते थे इन सिंगर्स के गाने
पाकिस्तान प्रसारण संघ (पीबीए) के महासचिव शकील मसूद ने कहा, ‘‘पीबीए ने तत्काल प्रभाव से देशभर के पाकिस्तानी एफएम रेडियो केंद्रों से भारतीय गानों का प्रसारण बंद कर दिया है. भारतीय गाने, विशेषकर लता मंगेशकर, मोहम्मद रफी, किशोर कुमार और मुकेश जैसे महान गायकों के गाने पाकिस्तानियों के बीच लोकप्रिय हैं और इन्हें यहां एफएम रेडियो केंद्रों पर प्रतिदिन बजाया जाता है. पाकिस्तान के सूचना मंत्री अत्ता तरार ने पीबीए के निर्णय की सराहना की है.
'कठिन समय में राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा दें'
पीबीए को लिखे पत्र में तरार ने कहा, ‘‘पीबीए का देशभक्तिपूर्ण कदम अत्यंत सराहनीय है और यह पूरे देश की सामूहिक भावना को दर्शाता है. पाकिस्तान के एफएम केंद्रों पर भारतीय गानों पर प्रतिबंध लगाना दर्शाता है कि ‘‘हम सभी ऐसे कठिन समय में राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने और मूल मूल्यों का समर्थन करने के लिए एकजुट हैं.’’
पाकिस्तान में भी अबीर गुलाल की गई बैन
बता दें कि भारतीय गानों पर बैन लगाने के अलावा पाकिस्तान में फवाद खान की अबीर गुलाल भी बैन कर दी गई है. दरअसल इस फिल्म में भारतीय एक्ट्रेस वाणी कपूर ने काम किया है. इस वजह से इसे पाक में बैन कर दिया गया है. वैसे ससे पहले भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाक एक्टर फवाद खान की बॉलीवुड फिल्म अबीर गुलाल की रिलीज पर रोक लगा दी गई थी. ये भारत में 9 मई को रिलीज होने वाली थी. हालांकि आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर फिल्म को बैन करने की खूब मांग उठी थी जिसे देखते हुए भारत में इसकी रिलीज पर बैन लगा दिया गया है.
क्या हुआ था पहलगाम में?बता दें कि पहलगाम बैसरन घाटी में कुछ आतकंवादियों ने पर्यटकों पर हमला कर दिया था. इस घटना करीब 26 लोग मारे गए थे. साथ ही कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए थे. घटना के बाद से ही पूरे देश में काफी रोष देखने को मिला था.
ये भी पढ़ें - 800 करोड़ी फिल्म देने के बाद अब पापा बनने वाले हैं ये एक्टर, खुद दी है गुड न्यूज़