Pushpa 2: साउथ के स्टाइलिश स्टार अल्लू अर्जुन अपनी मच अवेटेड फिल्म 'पुष्पा 2' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इन दिनों एक्टर फिल्म की शूटिंग को लेकर व्यस्थ चल रहे हैं. वहीं शूटिंग का अगल शूड्यूल अब विशाखापट्टनम में शुरू होने वाला है, जिसके लिए अल्लू अर्जुन शहर पहुंचे चुके हैं. 

विशाखापट्टनम में अल्लू अर्जुन का हुआ ग्रैंड वेलकमइस बीच सुपरस्टार का एक वीडियो सामने आया है, जहां फैंस पुष्पाराज का विशाखापट्टनम में ग्रैंड वेलकम करते हुए नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो चर्चा में बना हुआ है जहां अल्लू अर्जुन को लेकर लोगों के बीच गजब की दीवानगी देखने को मिल रही है. 

अल्लू अर्जुन को देख बेकाबू हुए फैंसवीडियो में देखा जा सकता है कि फैंस ने एक्टर की कार को चारों तरफ से घेर रखा है और फूलों से एक्टर का स्वागत किया जा रहा है. वहीं मौजूद सभी लोग अल्लू अर्जुन के नाम के नारे भी लगा रहे हैं. अल्लू अर्जुन भी अपने फैंस को धन्यवाद करते हुए नजर आए. सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो तेजी से वायरल रहा है. वीडियो पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. फैंस इस वीडियो पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं. 

इस दिन रिलीज होगी फिल्मवहीं पुष्पा 2 की बात करें तो ये फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. जबसे फिल्म की घोषणा हुई है, फैंस इस मूवी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं फिल्म के स्टार कास्ट की बात करें तो अल्लू अर्जुन और रश्मिका के अलावा फिल्म में फहद फासिल, सुनील, प्रकाश राज, जगपति बाबू, अनुसूया भारद्वाज अहम किरदारों में नजर आएंगे.

पुष्पा 2' की रिलीज से पहले कंफर्म हुई 'पुष्पा 3'वहीं हाल ही में अल्लू अर्जुन ने 'पुष्पा फ्रेंचाइजी' को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. एक्टर ने कहा कि 'आप निश्चित रूप से फिल्म के तीसरे पार्ट की उम्मीद कर सकते हैं. हम इसे एक फ्रेंचाइजी बनाना चाहते हैं और हमारे पास लाइनअप के लिए कई सारे एक्साइटिंग आइडियाज भी हैं. वहींं फिल्म की हीरोइन रश्मिका मंदाना भी 'पुष्पा 3' को लेकर हिंट दे चुकी हैं. 

ये भी पढ़ें: Oscars 2024: किसी ने मारा थप्पड़ तो किसी ने भाई को किया लिप किस, जानें ऑस्कर से जुड़े ये बड़े विवाद