Pushpa Star Allu Arjun in Berlin Film Festival: हाल में ही आइकन स्टार अल्लू अर्जुन अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा: द राइज' की स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुए हैं. यहां से रेड कार्पेट पर उन्होंने अपनी स्टायलिश एंट्री से सरप्राइज किया है. अल्लू ने यहां इंटरनेशनल फिल्ममेकर्स, प्रोड्यूसर्स  और मार्केट बायर्स से भी मुलाकात की है. इसके अलावा, उन्होंने इंटरनेशनल प्रेस से भी बातचीत की है.


बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में अल्लू अर्जुन की धांसू एंट्री बेहद खास बन गई. उन्होंने ग्लोबल लेवल पर एक बार फिर से इंडिया की अलग इमेज पेश की है. रुस, अमेरिका, गल्फ देशों सहित यूके और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में भी फिल्म को काफी पसंद किया गया है. इसके बाद अब बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में भी 'पुष्पा: द राइज' की स्क्रीनिंग से पुष्पा फ्रेंचाइजी की पॉपुलैरिटी काफी बढ़ गई है.






कब आएगा पुष्पा का सेकेंड पार्ट?
पुष्पा का पहला पार्ट 2021 में आया था. फिल्म ने इंडिया समेत ओवरसीज में भी काफी अच्छी कमाई की थी. अब फिल्म 'पुष्पा 2 द रूल' का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से फैंस में इसे लेकर बेकरारी बनी हुई है. ये फिल्म 15 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म की ग्लोबल प्रेजेंस से इसके दूसरे पार्ट को लेकर दर्शकों और ट्रेड एनालिस्ट्स को आशा है कि फिल्म का दूसरा पार्ट पहले पार्ट वाला चार्म बरकरार रखेगा.


कितनी कमाई की थी पुष्पा ने?
3 साल पहले आई पुष्पा का वर्ल्डवाइड लाइफटाइम कलेक्शन 350 करोड़ के आसपास था. इस फिल्म को हिंदी बेल्ट के दर्शकों ने भी भर-भरकर प्यार लुटाया था. इस फिल्म ने हिंदी में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप की साउथ इंडियन फिल्मों की लिस्ट में अपना नाम शामिल किया था. इस फिल्म ने हिंदी में 108 करोड़ रुपये का धांसू कलेक्शन किया था.


और पढ़ें: Elvish Yadav Net Worth: नेटवर्थ में कई बड़े स्टार्स को मात देते हैं कंट्रोवर्सी किंग एल्विश यादव, लग्जरी लाइफस्टाइल देख फटी रह जाएंगी आंखें