साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन इस बार कुछ ऐसा करने जा रहे हैं, जो शायद ही किसी हिंदी फिल्म में पहले हुआ हो. उनकी आने वाली फिल्म, जिसे फिलहाल AA22A6 कहा जा रहा है, उसे डायरेक्ट कर रहे हैं एटली, जो शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म जवान को भी डायरेक्ट कर चुके हैं.
इस प्रोजेक्ट को हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े और सबसे इनोवेटिव प्रयासों में गिना जा रहा है, जो आज तक शायद ही पहले कभी हुआ होगा.
एक ही फिल्म में चार किरदार निभाएंगे अल्लू अर्जुनऐसी खबरे हैं की, अल्लू अर्जुन इस फिल्म में चार रोल निभाने जा रहे हैं जिनमें एक दादा, एक पिता और दो बेटों का किरदार शामिल है. इन चारों कैरेक्टर्स के अपने-अपने अलग शेड्स होंगे और हर एक का फिल्म की कहानी में खास महत्व रहेगा. यह एक ऐसा चैलेंज है जिसे निभाना हर एक्टर के बस की बात नहीं होती लेकिन अल्लू अर्जुन इसे लेकर बेहद एक्साइटेड हैं.
फिल्म के बारे में यह भी चर्चा है कि इसकी कहानी दो पैरलल वर्ल्ड्स पर बेस्ड होगी. यानी एक ही समय पर दो अलग-अलग दुनिया जिनका आपस में गहरा रिश्ता होगा. यह कॉन्सेप्ट हिंदी फिल्मों में बहुत कम देखा गया है और इसे अगर सही ढंग से बनाया गया तो यह दर्शकों के लिए पूरी तरह से एक नई दुनिया का एक्सपीरियंस होगा.
जून में फिल्म से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया था जिसमें दीपिका पादुकोण को घोड़े पर सवार और तलवार लिए हुए दिखाया गया. उनके मोशन कैप्चर शूट की झलक से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह एक योद्धा रानी का किरदार निभा सकती हैं जो फिल्म की फैंटेसी और एक्शन लेवल को एक अलग ही ऊंचाई देगा.
हॉलीवुड का वीएफएक्स
फिल्म की टेक्निकल टीम में शामिल हैं हॉलीवुड के बड़े नाम जैसे जेम्स मैडिगन जिन्होंने आयरन मैन 2 और ट्रांसफॉर्मर्स जैसी फिल्मों में काम किया है.
जस्टिन रैले ने कहा कि इस फिल्म में जितने कैरेक्टर हैं, वो उन्हें बहुत एक्साइट कर रहे हैं. माइक एलिजाल्डे और एंडरसन जैसे वीएफएक्स एक्सपर्ट्स ने कहा कि यह स्क्रिप्ट अब तक की सबसे यूनिक स्क्रिप्ट में से एक है और वो इस पर काम करने को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं.
फिल्म के स्केल, बजट, कहानी, कलाकार और इंटरनेशनल टीम को देखकर कहा जा सकता है कि AA22A6 सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि एक सिनेमैटिक एक्सपीरियंस बनने जा रही है. इससे यह भारतीय सिनेमा को ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर एक नई पहचान देने की दिशा में एक बड़ा कदम हो सकता है.