साउथ की फेमस एक्ट्रेस मोहिनी देखने में जितनी सुंदर थीं, उनका मन भी उतना ही खूबसूरत था. बला सी खूबसूरत इस हसीना ने 7 बार आत्महत्या करने की कोशिश की थी. जी हां, ये एकदम सच हैं. क्योंकि मोहिनी ने खुद इस बात का खुलासा किया था.

मोहिनी ने अपने करियर में कई शानदार किरदार निभाए और खूब पॉपुलैरिटी बटोरी. हालांकि, वो लंबे समय से लाइमलाइट से कोसों दूर हैं. लेकिन, एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी लाइफ से जुड़े कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. उन्होंने बताया कि वो डिप्रेशन से गुजरीं और सात बार सुसाइड करने की कोशिश की.

डिप्रेशन में जा रही थी एक्ट्रेस

जब एक ज्योतिषि के पास गईं तो उन्हें पता चला कि किसी ने काला जादू किया है. एक्ट्रेस ने पति के रिश्तेदारों पर शक किया था. एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में कहा कि शादी के बाद पति और बच्चों के साथ मैं एक अच्छी लाइफ जी रही थी. लेकिन एक ऐसा वक्त आया जब मुझे लगा कि मैं डिप्रेशन में जा रही हूं.

मेरी लाइफ में कुछ भी गलत नहीं हो रहा था फिर भी मैं डिप्रेस्ड हो रही थी. एक वक्त को सुसाइड करने की भी कोशिश की थी. एक बार नहीं सात बार. इन सब पर काबू पाने के लिए उन्होंने ज्योतिषी का सहारा लिया. एक्ट्रेस ने कहा कि ज्योतिषी ने उन्हें बताया कि किसी ने उन पर जादू-टोना कर दिया है.

ब्राह्मण परिवार में हुआ था जन्म

पहले तो उन्होंने हल्के में लिया. लेकिन बाद में मुझे हैरानी हुई कि मैंने सुसाइड करने की हिम्मत कैसे जुटाई. इस एहसास के बाद मैंने इससे बाहर निकलने की कोशिश की. मेरे जिजस ही थे जिन्होंने मेरी मदद की. बता दें, मोहिनी का जन्म एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था. लेकिन 2006 में एक्ट्रेस ने ईसाई धर्म अपना लिया.

एक्ट्रेस ने बताया कि वो बस मरने के बारे में सोचती रहती थी. लेकिन ये ख्याल भी आता था कि सब कुछ होने के बाद भी मैं क्यों ऐसा सोच रही हूं. मेरी ये हालत मेरे पति की चचेरी बहन की वजह से हुई थी. उसने काला जादू किया था. लेकिन जीजस पर भरोसे ने मुझे बचा लिया. बता दें 1991 में आई फिल्म डांसर ने एक्ट्रेस ने अक्षय कुमार संग काम किया था.

ये भी पढ़ें:-'बहन' को दो प्रोड्यूसर्स ने 'फिजिकल रिलेशन' बनाने का दिया ऑफर, किस्सा सुन दिमाग हो जाएगा खराब