Kalki 2898 AD Sequel: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपनी फिल्मों को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. दीपिका अमिताभ बच्चन और प्रभास के साथ सुपरहिट फिल्म कल्कि 2898AD में नजर आईं थीं. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी. फिल्म का दूसरा पार्ट भी अनाउंस कर दिया गया था. मगर अब प्रोड्यूसर्स ने कंफर्म कर दिया है कि दीपिका फिल्म के सीक्वल का हिस्सा नहीं होंगी. 

Continues below advertisement

दीपिका के हाथ से लगातार दो फिल्में निकल गई हैं. स्पिरिट में भी वो प्रभास के साथ नजर आने वाली थीं और अब कल्कि 2898 एडी के सीक्वल से भी उन्हें बाहर कर दिया दिया है. मेकर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके दीपिका के फिल्म का हिस्सा ना होने की जानकारी दी है.

मेकर्स ने शेयर किया पोस्ट

Continues below advertisement

मेकर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने लिखा- ये ऑफिशियल तौर पर अनाउंसमेंट की जाती है कि दीपिका पादुकोण Kalki 2898AD के अपकमिंग सीक्वल का हिस्सा नहीं होंगी. काफी विचार-विमर्श के बाद, हमने अलग होने का फैसला किया है. पहली फिल्म बनाने के लंबे सफर के बावजूद, हम साझेदारी नहीं कर पाए. और Kalki 2898AD जैसी फिल्म ज्यादा कमिटमेंट की हकदार है. हम उनके भविष्य के काम के लिए शुभकामनाएं देते हैं.

फैंस को हुई टेंशन

बता दें मेकर्स के पोस्ट पर लोग कमेंट कर रहे हैं. वो दीपिका को बैक टू बैक दो तेलुगू फिल्मों से निकाले जाने पर टेंशन में हैं. एक फैन ने लिखा- स्पिरिट के बाद, दीपिका पादुकोण को तेलुगु इंडस्ट्री की एक और बड़े बजट की फिल्म से हटाया गया. इन रिमूवल के पीछे की असली कहानी क्या है. दूसरे ने लिखा-अब कौन करेगा उन्हें रिप्लेस.

कल्कि 2898 एडी ने कितनी की थी कमाई

प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन की कल्कि 2898एडी सिनेमाघरों पर 27 जून 2024 को रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी. 600 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1180 करोड़ की कमाई की थी.

ये भी पढ़ें: Jolly LLB 3 Advance Booking: अक्षय-अरशद का नहीं चल रहा जादू, एडवांस बुकिंग में बुरा हाल