Varun-Lavanya Cocktail Party: साउथ के पावर पैक्ड कपल वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी बहुत जल्द अपनी जिंदगी की नई पारी शुरू करने वाले हैं. दोनों 1 नवंबर को शादी के बंधन में बंध जाएंगे. कपल इटली में डेस्टिनेशन वेंडिंग कर रहे हैं. वहीं इस ग्रैंड वेडिंग में शामिल होने के लिए साउथ इंडस्ट्री के कई मशहूर सितारे इटली पहुंच चुके हैं. 

Continues below advertisement

शादी से पहले वरुण-लावण्या ने होस्ट की कॉकटेल पार्टीवहीं कपल ने अपनी शादी की फंक्शन की शुरुआत कॉकटेल पार्टी से की गई है. बीती रात कपल ने इटली के टस्कनी में कॉकटेल पार्टी का आयोजन किया, जिसकी कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं. इन तस्वीरों में कपल एक दूसरे के साथ ट्विनिंग करते हुए नजर आ रहे हैं.

एक दूसरे को कॉमप्लिमेंट करते दिखे कपललावण्या जहां व्हाइट कलर के गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही हैं, तो वहीं वरुण व्हाइट कलर के टक्सीडो में किसी राजकुमार से कम नहीं लग रहे हैं. इस आउटफिट में दोनों एक दूसरे को कॉमप्लिमेंट कर रहे हैं. 

Continues below advertisement

ब्लैक टक्सीडो में बेहद हैंडसम लगे अल्लू अर्जुन वहीं इस कॉकटेल पार्टी की वायरल तस्वीरों में साउथ स्टार राम चरण और उनी पत्नी  उपासनाभी स्पॉट हुए. दोनों ने वरुण और लावण्या के साथ जमकर पोज भी दिया. वहीं स्टाइलिश स्टार अल्लू अर्जुन भी ब्लैक कलर के टक्सीडो में बेहद हैंडसम लग रहे हैं. सोशल मीडिया पर कपल की कॉकटेल पार्टी की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं.

हैदराबाद में होगी रिसेप्शन पार्टीखबरें हैं कि वरुण तेज और लावण्या अपनी शादी की रिसेप्शन पार्टी हैदराबाद के एन कन्वेंशन में देंगे, जहां साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े स्टार शामिल हो सकते है. बता दें कि इसी साल जून के महीने में वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी ने बेहद ही सिंपल तरीके से सगाई की थी.

ये भी पढ़ें: Anupamaa New Entry: अनुपमा में होगी नई एंट्री, समर की मौत के बाद प्रेग्नेंट डिंपी की जिंदगी में एक बार फिर दस्तक देगा प्यार!