Aadujeevitham Box Office Collection Day 2: पृथ्वीराज सुकुमारन स्टारर 'आदुजीविथम: द गोट लाइफ' का दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. फिल्म के ट्रेलर ने फैंस को एक्साइटेड कर दिया था और 28 मार्च को आखिरकार फिल्म की रिलीज के साथ ये एक्साइटमेंट खत्म हुई. फिल्म 'आदुजीविथम: द गोट लाइफ' को ऑडियंस का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी काफी अच्छा परफॉर्म कर रही है.


सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'आदुजीविथम: द गोट लाइफ' ने पहले दिन 7.6 करोड़ रुपए की कमाई के साथ ओपनिंग की. वहीं अब दूसरे दिन फिल्म ने करोड़ों का कलेक्शन किया है. रिपोर्ट के मुताबिक 'आदुजीविथम: द गोट लाइफ' ने दूसरे दिन 6.50 करोड़ रुपए कमाए है. वर्किंग डेज होने के बावजूद फिल्म ने दो दिनों में 14 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है.






'मंजुम्मेल बॉयज' को दी मात
'आदुजीविथम: द गोट लाइफ' ने दो दिन में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 14.10 करोड़ रुपए का कारोबार किया है. इसी कलेक्शन के साथ फिल्म इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्म बन गई है. कमाई के मामले में 'आदुजीविथम: द गोट लाइफ' ने 'मंजुम्मेल बॉयज' को भी पछाड़ दिया है, जिसने दो दिनों में कुल 7.7 करोड़ रुपए कमाए थे.


5 भाषाओं में रिलीज हुई 'आदुजीविथम: द गोट लाइफ'
ब्लेसी के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'आदुजीविथम: द गोट लाइफ' को 5 भाषाओं, मलयालम, कन्नड़, तमिल, तेलुगु और हिंदी में रिलीज किया गया है. फिल्म में जिमी जीन-लुई, पृथ्वीराज सुकुमारन, अमला पॉल और शोभा मोहन अहम किरदार में नजर आए हैं वहीं एआर रहमान ने म्यूजिक कंपोज किया है.


क्या है 'आदुजीविथम: द गोट लाइफ' की कहानी?
'आदुजीविथम: द गोट लाइफ' की कहानी की बात करें तो यह इसी नाम के एक नॉवेल पर बेस्ड है जिसे बेन्यामिन ने लिखा है. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म को बनाने में 14 साल लगे हैं. वहीं इसका बजट 40 करोड़ रुपए बताया जा रहा है.


ये भी पढ़ें: Mannara Chopra Birthday Bash: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने मन्नारा चोपड़ा के बर्थडे को बना दिया खास, दीदी-जीजू को देख बेहद खुश हुईं एक्ट्रेस, देखें तस्वीरें