Bollywood Actress Hairstyles Look: बॉलीवुड एक्ट्रेस के ड्रेसिंग सेंस से लेकर उनके हेयर स्टाइल तक को लोग खूब कॉपी करते हैं. अब शादियों का सीजन शुरू होने वाला है. लोगों को अपने एथनिक वियर से ज्यादा अपने हेयर स्टाइल की चिंता होती है. एक ही हेयरस्टाइल को बार-बार रिपीट करके अक्सर लोग मायूस हो जाते हैं. वहीं बॉलीवुड सेलेब्स कई खूबसूरत हेयर स्टाइल कैरी करते दिखाई देते हैं. इन हेयर स्टाइल को आप भी कॉपी करके स्पेशल फंक्शन के लिए तैयार हो सकते हो. 


1-Messy Bun



ये हेयरस्टाइल काफी ट्रेंड में चल रहा है. मैसी बन हेयर स्टाइल को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. चाहे वो सिंपल डे लुक के लिए हो या फंक्शन के लिए. शनाया कपूर इस हेयर स्टाइल में बहुत खूबसूरत लग रही हैं. इस लुक के साथ उन्होंने इंडियन ड्रेस को चुना है. साथ ही इस हेयर स्टाइल में उन्होंने एक टचअप भी दिया. शनाया  तरफ घुंने दोनोंघराले बाल की लट को छोड़ा है. ये हेयर स्टाइल छोटे और लंबे बालों पर बन जाता है. 


2-Half Up Half Down



इस हेयरस्टाइल को आप किसी भी स्पेशल डे के लिए चुन सकती हैं. श्रद्धा कपूर ने अपने बालों को हाफ बन में स्टाइल किया हुआ है. उन्होंने अपने ऊपर के आधे बालों का छोटा सा जूड़ा बनाया हुआ है और बाकी बालों को खुला छोड़ा हुआ है. श्रद्धा कपूर इस लुक में बहुत खूबसूरत लग रहा हैं. ये हेयर स्टाइल एथनिक वियर और मॉडर्न वियर के साथ परफेक्ट लगता है. ये छोटे और लंबे बालों पर भी अच्छा लगता है. 


3-Open Hair French Braids



सारा अली खान को ये हेयरस्टाइल बेहद पसंद है और वो इस लुक में कमाल की लग रही हैं. खुले बालों में बीच से दोनों तरफ उन्होंने फ़्रेंच चोटी बनाई हुई है. फ्लोई लुक देने के लिए उन्होंने अपने बालों को नीचे से कर्ल किया है. ये हेयरस्टाइल वेडिंग डे लुक के लिए परफेक्ट है और इसे सूट, लहंगे और यहां तक कि साड़ियों के साथ पेयर किया जा सकता है.


4-French Braided Ponytail



अनन्या ने एक फ्रेंच ब्रेडेड पोनीटेल हेयरस्टाइल से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. अनन्या पांडे ने इस हेयर स्टाइल से लोगों को स्पेशल डे के लिए तैयार होने का ऑप्शन दिया है. अनन्या ने फ्रेंच चोटी बनाई और उसे अपने बाकी बालों के साथ हाई पोनीटेल से जोड़ा है. उन्होंने पोनीटेल के बालों को कर्ल किया हुआ है. इस हेयरस्टाइल को स्ट्रीट स्टाइल लुक से लेकर वेडिंग लुक तक अपग्रेड किया जा सकता है. 


6-Braided Ponytail



ये हेयरस्टाइल आजकल काफी ट्रेंड में है. फैशन डीवा सोनम कपूर ने एक लंबी पोनीटेल बनाई हुई है और इस पोनीटेल को ट्विस्ट किया हुआ है. सोनम कपूर इस लुक में खूबसूरत पोज देती दिखाई दे रही हैं. सूट और लहंगे के साथ ये हेयरस्टाइल कमाल का लगेगा.