Sonam Kapoor Bag: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ( Sonam Kapoor) अपने स्टाइल स्टेटमेंट से हमेशा अपने फैंस को इंप्रेस करती हैं. पिछले कुछ समय से सोनम कपूर अपने पति आनंद अहूजा (Anand Ahuja) के साथ लंदन में रह रही हैं, लगातार अपनी ग्लैमरस तस्वीरों से इंटरनेट पर तहलका मचा रही हैं. एक बात गौर करने वाली है कि सोनम वैसे तो अपने फैशन पर काफी ज्यादा फोकस्ड हैं, लेकिन उनके बैग्स के कलेक्शन अपने आप में 'wow' हैं. उनका हर एक बैग काफी महंगा और यूनिक होता है. लेकिन क्या आपने सोचा है कि सोनम के इन महंगे बैग्स के अंदर होता क्या है?


दरअसल एक इंटरव्यू में सोनम ने दिखाया था कि उनके नॉर्मल कैरी बैग में क्या क्या होता है. इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने सबसे पहले अपना मोबाइल निकाला, उसके बाद एक्ट्रेस ने अपने पॉवर ग्लासेस निकालें, इसके बाद एक्ट्रेस ने इंसेंट नूडल्स, मास्क, प्रेस बटनर, सनग्लासेस, कैंडी, कैंडल, लाइटर, नोटबुक जैसी चीजें निकालीं. 




एक्ट्रेस ने इस दौरान बताया कि उन्हें इस बैग के जरिए जज किया जा सकता हैं, वो अपने बैग में नूडल्स और कैंडी रखती हैं. एक्ट्रेस ने मजाकिया अंदाज में बताया कि ये अनहेल्दी नूडल्स काफी डिलीशियस है. एक्ट्रेस ने चश्मा निकालते हुए बताया कि वो इसके बिना लगभग अंधा महसूस करती हैं.


Brahmasta: Ranbir Kapoor और Alia Bhatt को साथ देखने का इंतजार हुआ खत्म, इस दिन रिलीज होगी Ayan Mukherji की ड्रीम प्रोजेक्ट


वहीं एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि वो अपनी चीजों पर अपना नाम लिखना पसंद करती हैं, जैसे कि उनके बैग में मौजूद नोटबुक पर लिखा होता है. 


T-Series के बाहर पिंक सरारा पहनें स्पॉट हुई Sara Ali Khan, एक्ट्रेस की दिलकश अदाओं ने जीता सबका दिल




वहीं सोनम कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो सोनम आखिरी बार अपने पिता की वेब सीरीज 'एके वर्सेस एके' में नजर आई थीं। अगर बात करें उनकी फिल्म की तो वो साल 2019 में आई फिल्म 'जोया फैक्टर' में नजर आी थीं। उन्होंने रणबीर कपूर के साथ फिल्म 'सांवरिया' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद 'दिल्ली-6', 'खूबसूरत', 'नीरजा', 'प्रेम रतन धन पायो', 'वीरे दी वेडिंग' और 'रांझणा' जैसी फिल्मों में उन्होंने काम किया है