एक्ट्रेस सोमी अली (Somy Ali) को बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) के साथ अपना एक्टिंग डेब्यू करना था लेकिन, वो फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई. हालांकि इसके बाद भी सलमान खान और सोमी एक-दूसरे के करीब आए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोमी अली (Somy Ali) और सलमान खान (Salman Khan) ने 8 साल तक एक-दूसरे को डेट किया. सोमी ने बताया कि दोनों फिल्म बुलंद में काम करने वाले थे. जिसकी शूटिंग के लिए वो काठमांडू भी गए थे.






सोमी ने बताया, 'उस वक्त सलमान खान ने अपना होम प्रोडक्शन शुरू किया था और 'बुलंद' नाम की एक फिल्म में काम करने के लिए लीड एक्ट्रेस की तलाश कर रहे थे. हम शूटिंग के लिए काठमांडू गए. मैं उस वक्त बहुत छोटी थी और फिल्मों की दुनिया में नई थी. वहीं, कुछ प्रॉब्लम की वजह से निर्माताओं को फिल्म बनाने का आइडिया ड्रॉप करना पड़ा. वो वक्त हमारे रिश्ते के लिए था.'


जब सोमी अली से इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या वो अब भी सलमान खान के कॉन्टेक्ट में हैं? तो उन्होंने कहा, 'मैंने पांच सालों से सलमान से बात नहीं की है. मुझे लगता है कि आगे बढ़ना सेहत के लिए ठीक है. मैं आगे बढ़ गई हूं और वो भी आगे बढ़ गए हैं. मुझे नहीं पता कि 1999 में मेरे जाने के बाद से उनकी कितनी गर्लफ्रेंड रहीं. मैं उन्हें शुभकामनाएं देती हूं.'






सोमी ने सलमान के बारे में आगे बात करते हुए कहा, 'मुझे पता है कि उनका NGO शानदार काम कर रहा है और मुझे उनके बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन पर गर्व है. उसके संपर्क में न रहना मेरे लिए अच्छा है. यह जानना अच्छा है कि वो अच्छी जगह पर है और खुश है, मुझे बस इसी की परवाह है.' इसके अलावा इस इंटरव्यू में सोमी अली ने खुलासा किया था कि सलमान उनके साथ लॉयल नहीं थे. उन्होंने कहा, 'हम आगे बढ़ गए हैं. मुझे उससे अलग हुए 20 साल हो गए हैं. उसने मुझे धोखा दिया और मेरा दिल टूट गया. ये काफी सिंपल है.' आपको बता दें कि सोमी अली ने बॉलवुड में सैफ अली खान, मिथुन चक्रवर्ती और सुनील शेट्टी जैसे कलाकारों के साथ फिल्मों में काम किया है.


यह भी पढ़ेंः


ग्लोबल आइकॉन Priyanka Chopra एक्टिंग के साथ फिटनेस में भी देती हैं बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की हसीनाओं को मात


Rekha ने सबके सामने किया कुबूल 'अमित मेरा प्यार है', Madhuri Dixit ने निभाया Jaya Bachchan का किरदार