बॉलीवुड के दंबग खान यानी सलमान खान से कौन शादी नहीं करना चाहता. आज भी लड़कियां उतनी ही फ़िदा हैं जितनी 90 के दशक में हुआ करती थी. इंडस्ट्री में सलमान खान के साथ कई एक्ट्रेस के साथ कई बार नाम जुड़ चुका है, लेकिन उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है. फिल्म 'मैंने प्यार किया' के एक्टर सलमान खान को कई एक्ट्रेस अपना दिल दे बैठीं और उन्हीं में से एक है सोमी अली. सोमी अली 16 साल की उम्र में ही सलमान खान को बेइंतहा प्यार कर बैठी थीं और सलमान से शादी करने के लिए मियामी से भागकर मुंबई आ गई थी.



एक इंटरव्यू के दौरान सोमी अली बताती हैं, ‘मैं साल 1991 में सिर्फ 16 साल की थी. मैंने जब सलमान खान की फिल्म 'मैंने प्यार किया' देखी तो मैंने फैसला कर लिया था कि मुझे सलमान खान से ही शादी करनी है. मैंने उन्हें पहली बार देखते ही अपना दिल दे बैठी थी. फिल्म देखने के बाद 'मैंने अपनी मां से कहा कि मैं भारत जाना चाहती हूं. लेकिन मेरी मां नहीं मानी और मुझे मेरे कमरे में भेज दिया था.’ सलमान खान से शादी करने के लिए एक्ट्रेस सोमी अली कुछ भी करने को तैयार थी.



सोमी अली आगे बताती हैं कि, 'मेरा जन्म पाकिस्तान में हुआ और मियामी में से पहले कुछ साल तक मैं पाकिस्तान में रही थी. मैं मियामी से भारत पहुंची और भारत के फाइव स्टार होटल में रही. लोग मेरा मजाक भी उड़ाते थे क्योंकि उस समय में अपने करियर में स्ट्रगल कर रही थी. उस वक्त मैं अपने करियर की न सोच कर बस ये ही सोच रही थी कि मुझे सलमान से शादी करनी है.’