Simi Garewal Life Facts: बात आज एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल (Simi Garewal) की जिन्हें उनके चर्चित टॉक शो ‘रोंदेवू विद सिमी ग्रेवाल’ के लिए जाना जाता है. आपको बता दें कि सिमी का जन्म साल 1947 में लुधियाना में हुआ था, कहते हैं कि उन्हें बचपन से ही एक्टिंग का शौक था. हालांकि, सिमी के घर वाले चाहते थे कि वे पहले खूब पढ़ लिख लें, यही वजह थी कि सिमी के घरवालों ने उन्हें और उनकी बहन को पढ़ने के लिए इंग्लैंड भेज दिया था. हायर एजुकेशन पूरी करने के बाद सिमी फिल्म ‘टार्जन गोज़ टू इंडिया’ नामक इंग्लिश फिल्म में नज़र आई थीं. इस फिल्म में सिमी के अपोजिट फ़िरोज़ खान (Feroz Khan) नज़र आए थे. 
 
बहरहाल, सिमी के करियर में मील का पत्थर साबित हुई साल 1965 में आई फिल्म ‘तीन देवियां’ इस फिल्म में देव आनंद (Dev Anand) मुख्य भूमिका में थे. फिल्म की रिलीज के बाद इंडस्ट्री में लोग सिमी को पहचानने लगे थे. बात यदि पर्सनल लाइफ की करें तो सिमी ग्रेवाल एक समय क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी (Mansoor Ali Khan Pataudi) के काफी करीब थीं.




दोनों की नजदीकियों को देखकर यह समझा जाने लगा था कि यह जल्द ही शादी करेंगे. हालांकि, किन्हीं कारणों से इनकी शादी नहीं हो सकी थी. सिमी ने इसके बाद दिल्ली के बिज़नेसमैन रवि मोहन से शादी की थी. हालांकि, यह शादी भी ज्यादा दिन चल नहीं सकी और जल्द इनका तलाक हो गया था. 




 
आपको बता दें कि सिमी को उनकी फिल्मों से ज्यादा चर्चित चैट शो ‘रोंदेवू विद सिमी ग्रेवाल’ से पहचान मिली थी. बताते चलें कि सिमी फिल्ममेकर राज कपूर और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के ऊपर भी डाक्यूमेंट्री फिल्म बना चुकी हैं.