Sidharth Shukla won the title of World Best Model: सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) उन लोगों में से थे जिन्होंने जो भी किया उसे पूरे दिल से निभाया. फिर चाहे बात एक्टिंग की थी या फिर मॉडलिंग कॉम्पीटिशन में हिस्सा लेने की. जी हां....सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) कोई ऐसी वैसी शख्सियत नहीं थे बल्कि उन्होंने तो वो किया था जिससे देश का मान बढ़ा. 15 साल पहले टर्की में हुए World Best Model के कॉम्पीटिशन में जब सिद्धार्थ शुक्ला ने हिस्सा लिया था तब कोई नहीं जानता था कि सिद्धार्थ वहां इतिहास रचने जा रहे हैं.
40 देशों के प्रतिभागियों को हराकर जीता था टाइटलवो साल 2005 की बात है जब सिद्धार्थ शुक्ला ने मॉडलिंग में हाथ आजमाने के बारे में सोचा. लिहाजा उन्होंने वर्ल्ड बेस्ट मॉडल के कॉम्पीटिशन में हिस्सा लेने के बारे में सोचा. तब वो नहीं जानते थे कि वो कितना आगे तक जाएंगे. लेकिन फिर भी उन्होंने इसमें हिस्सा लिया. ये कॉम्पीटिशन टर्की के मिलान में हुआ था जहां सिद्धार्थ शुक्ला को उनके नाम से नहीं बल्कि इंडियन बॉय के नाम से जाने जाते थे. कॉम्पीटिशन शुरू हुआ तो सिद्धार्थ एक एक कर सभी राउंड पार करने लगे और उन्हें मंजिल करीब लगने लगी. लेकिन सपना तब पूरा हुआ जब सिद्धार्थ ने 40 देशों के प्रतिभागियों को पछाड़कर दुनिया के सबसे बेहतरीन मॉडल बने और इंडिया का नाम रौशन कर दिया. जब सिद्धार्थ ये World Best Model का टाइटल जीतकर भारत लौट थे तो देशवासियों ने उन्हें सराखों पर बैठा लिया था.
2019 में ये वीडियो सिद्धार्थ शुक्ला के इंस्टा हैंडल से शेयर की गई थी. उस वक्त सिद्धार्थ बिग बॉस के घर में थे. और बेहतरीन खेल खेल रहे थे. फरवरी, 2020 में बिग बॉस 13 का खेल खत्म हुआ और सिद्धार्थ ने ये शो भी जीत लिया. इससे पहले सिद्धार्थ खतरों के खिलाड़ी के विनर भी बन चुके थे. आज सिद्धार्थ चले गए हैं लेकिन उनकी उपलब्धियां हमेशा हमारे ज़हन में जिंदा रहेंगीं.
ये भी पढ़ेंः रुला गया Sidharth Shukla का जाना, अंतिम विदाई ने दिलाई Shershaah फिल्म के आखिरी सीन की याद