Sidharth Shukla Death: दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के परिवार ने लोगों से हाल ही में एक रिक्वेस्ट की है. शुक्ला परिवार ने कहा है सिद्धार्थ से जुड़ा कोई भी प्रोजेक्ट रिलीज करने से पहले एक बार उनसे इस बारे में बात ज़रूर करें. सिद्धार्थ की गर्लफ्रेंड रहीं शहनाज़ गिल (Shehnaaz Gill) ने शुक्ला परिवार की इस रिक्वेट्स को ट्वीट किया है.आपको बता दें कि रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 13 के विनर रह चुके सिद्धार्थ शुक्ला का पिछले साल हार्ट अटैक के चलते निधन हो गया था.
इस घटना से एक लंबे समय तक न सिर्फ सिद्धार्थ के फैन्स बल्कि खुद एक्ट्रेस शहनाज़ गिल भी सदमे में रही थीं.बहरहाल, हाल ही में की गई इस रिक्वेस्ट में सिद्धार्थ शुक्ला के परिजनों ने कहा है कि, ‘एक परिवार के तौर पर हम आपसे रिक्वेस्ट कर रहे हैं, हमें ऐसी उम्मीद है कि आप सभी इसका सम्मान करेंगे.
सिद्धार्थ अब हमारे बीच नहीं हैं इसलिए वो अब अपने निर्णय भी खुद नहीं ले सकते, लेकिन आज भी वे हमारी लाइफ और हमारी यादों का ज़रूरी हिस्सा हैं, इसलिए हम उनकी इच्छाओं का सम्मान करते हुए उसकी रक्षा करना चाहेंगे. हम सभी से रिक्वेस्ट करते हैं कि जो कोई भी सिद्धार्थ का नाम और चेहरा अपने प्रोजेक्ट में इस्तेमाल करना चाहता है वो कृपया एक बार हमसे संपर्क ज़रूर करे’.