सिद्धार्थ मल्होत्रा बॉलीवुड का जाना पहचाना नाम है. वक्त गुजरने के साथ अपने अभिनय के बल पर उन्होंने खुद को साबित किया है. स्टूडेंट ऑफ द ईयर, एक विलेन, मरजावां जैसी फिल्में से उनकी भूमिका का अंदाजा लग सकता है. अब, सिद्धार्थ शांतनु बागची की फिल्म में नजर आनेवाले हैं.

Continues below advertisement

मिशन मजनू फिल्म का फर्स्ट लुक आया सामने 

फिल्म निर्माताओं ने मिशन मजनू के फर्स्ट लुक पोस्टर की झलक जारी की है. फिल्म में सिद्धार्थ रश्मिकि मंदाना के साथ प्रमुख भूमिका में हैं. थ्रिलर में सिद्धार्थ रॉ एजेंट के किरदार में मिशन की अगुवाई करते हैं. फिल्म से दक्षिण की सुपर स्टार रश्मिका मंदाना बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं, वहीं कई अवॉर्ड जीत चुके एडफिल्‍म मेकर शांतनु बाग्‍ची भी इस फिल्‍म के साथ न‍िर्देशन में डेब्‍यू करने जा रहे हैं.

Continues below advertisement

रॉ एजेंट की भूमिका में मिशन की अगुवाई करेंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा

मिशन मजनू का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए निर्मताओं ने लिखा, "खुफिया एजेंसी का सबसे खतरनाक कोवर्ट ऑपरेशन! पेश है मिशन मजनू का फर्स्ट लुक." उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक के बाद रॉनी स्क्रूवाला के साथ, अमर बुटाला और गरिमा मेहता इसका निर्माण कर रहे हैं. सिद्धार्थ और रश्मिका की फिल्म मिशन मजनू 1970 की दहाई में सच्ची घटनाओं पर आधारित है.

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फिल्म के बारे में बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए कहा कि मिशन मजनू सच्ची घटनाओं से प्रेरित देशभक्ति की कहानी है. इसमें दिखाया गया है कि रॉ एजेंट के अपने देश के नागरिकों की हिफाजत की खातिर साहसिक कामों को कैसे अंजाम देते हैं. उन्होंने कहा, "मेरे लिए अपने बहादुर एजेंट की कहानी को बताना गर्व की बात है." मिशन मजनू फिल्म फरवरी 2021 में फ्लोर पर आएगी.

प्रियंका चोपड़ा जोनास ने बताया 2020 में कैसी होती थी शूटिंग की झलक, फैंस को दिया ये खास संदेश

ऑस्ट्रेलियन ओपन के टिकटों की बिक्री आज से शुरू, 8 फरवरी से शुरू होगा नए साल का पहला ग्रैंड स्लैम