2020 में कोविड-19 की महामारी के बीच किसी फिल्म की शूटिंग की झलक कैसी हो सकती है? प्रियंका चोपड़ा जोनास ने रहस्य से पर्दा उठाते हुए सोशल मीडिया पर नकाबपोश सेल्फी शेयर की है. उन्होंने अपने फैंस को खास संदेश देते हुए 'स्टे पॉजिटिव और टेस्ट निगेटिव' रहने की नसीहत दी है.

Continues below advertisement

शूटिंग के वक्त 2020 में कैसी होती थी झलक?

'मुझसे शादी करोगी' की अदाकारा ने इंस्टाग्राम पर आकर्षक सेल्फी जारी किया है. उसके साथ उन्होंने कोरोना वायरस महामारी के दौरान खुद को सुरक्षित रखने के टिप्स बताए हैं. तस्वीर में अदाकारा हल्के घुंघराले बाल और कम मेकअप के साथ शानदार सुंदर दिखाई दे रही हैं.

Continues below advertisement

प्रियंका चोपड़ा जोनास ने रहस्य से उठाया पर्दा

उन्होंने पारदर्शी फेस शील्ड से अपना चेहरा और चंकी चश्मे से ढंक रखा है. डिजायनर जैकेट के साथ टॉप पहने अदाकारा शूटिंग की तैयारी में लग रही हैं. आकर्षक फोटो के साथ उन्होंने लिखा, "2020 में किसी फिल्म की शूटिंग कैसी दिखाई देती होगी. रोजाना टेस्टिंग, फेस शील्ड और मास्क."

कोविड-19 का मुकाबला करने के लिए अपने फैंस को सलाह देते हुए, उन्होंने कहा, "सुरक्षित रहना काम करवाने का हिस्सा है, खुद की और अपने आसपास लोगों की हिफाजत कीजिए. स्टे पॉजिटिव! टेस्ट निगेटिव!"

फिल्मों की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा पिछली बार 'दि स्काई इज पिंक' में फरहान अख्तर के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आई थीं. अगली बार उनकी जोड़ी राजकुमार राव के साथ 'दि व्हाइट टाइगर' में दिखाई देगी. अदाकारा फिलहाल 'टेक्स्ट फोर यू' की शूटिंग कर रही हैं. इसके अलावा, मैट्रिक्स 4 भी उनके खाते में है.

BIGG BOSS 14: कैप्टेंसी टास्क में अली गोनी ने की दोस्तों से बगावत, रूबीना-अभिनव का छोड़ा साथ

साल 2020 के आखिरी T20 में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराया, मोहम्मद रिजवान ने बनाए दो बड़े रिकॉर्ड