The Kapil Sharma Show: फिल्म शेरशाह (Shershaah) की रिलीज के बाद से ही एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) चर्चाओं में हैं. इस बीच कियारा और सिद्धार्थ शनिवार को प्रसारित हुए कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में नज़र आए जहां एक बेहद मजेदार वाकया देखने को मिला है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शो के दौरान बेहद मजाकिया अंदाज़ में होस्ट कपिल शर्मा कियारा के साथ फ़्लर्ट कर रहे थे.कपिल ने कहा, 'कियारा पिछली बार फिल्म लक्ष्मी के प्रमोशन के सिलसिले में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ शो में आई थीं और इस बार शो में सिद्धार्थ साथ आए हैं'.
कपिल अपने मजाकिया अंदाज़ में आगे कहते हैं, 'आपको कभी ऐसे मिलने का मन हो, ज़रूरी नहीं है किसी को साथ लाना है.'कपिल यह बोल ही रहे थे कि इस बीच सिद्धार्थ ने कपिल की चुटकी लेते हुए कियारा से कहा, 'भईया का ही घर है'. सिद्धार्थ के अचानक ऐसा कहने से जहां कियारा अपनी हंसी नहीं रोक सकीं वहीं कपिल अवाक खड़े रह गए.कपिल के इस मजाक के जवाब में कियारा ने उन्हें उनके दोनों बच्चों अनायरा और त्रिशान की याद दिलाई, हालांकि इस बात पर भी कपिल ने मजाकिया अंदाज़ में कहा, 'बच्चे तो छोटे-छोटे हैं उनको क्या पता चलता है'. बहरहाल, आपको बता दें कि सिद्धार्थ और कियारा को लेकर ऐसी ख़बरें हैं कि रियल लाइफ में यह कपल एक सीरियस रिलेशन में है. कियारा और सिद्धार्थ को अक्सर एकसाथ समय बिताते देखा जाता है. हालांकि, इन दोनों ही स्टार्स का कहना है कि यह सिर्फ अच्छे दोस्त हैं और उससे ज्यादा कुछ नहीं हैं. आपको बता दें कि सिद्धार्थ और कियारा नए साल का जश्न मनाने के लिए इस साल की शुरुआत में मालदीव भी गए थे.
ये भी पढ़ें:
The Kapil Sharma Show: Sidharth Malhotra ने बताया Codename, Kapil Sharma ने मारा Archana Puran Singh को ताना
कियारा की नन्हीं फैन ने किया ‘शेरशाह’ मूवी का इमोशनल सीन कॉपी, छोटी कियारा को मिल रहा खूब प्यार