Siddhant Chaturvedi ने Katrina Kaif को वर्कआउट के लिए बुलाया तो फैन्स ने लिए मजे, बोले-Salman Khan आपकी लोकेशन जानना चाहते हैं
एबीपी न्यूज़ | 02 Feb 2021 08:35 PM (IST)
एक वीडियो शेयर कर सिद्धांत ने फिल्म में अपनी को-स्टार कटरीना कैफ को उनके साथ वर्कआउट करने का चैलेंज दिया है. उन्होंने वीडियो को कटरीना को टैग करते हुए लिखा, आओ बॉयज़ के साथ वर्कआउट करो.
सिद्धांत चतुर्वेदी(Siddhant Chaturvedi) ने ईशान खट्टर (Ishaan Khatter) के साथ अपने वर्कआउट सेशन का एक फन वीडियो शेयर किया है जो कि तेज़ी से वायरल हो रहा है. सिद्धांत और ईशान इन दिनों उदयपुर में अपनी अपकमिंग फिल्म फ़ोन भूत की शूटिंग कर रहे हैं. सिद्धांत ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें वह ईशान के मस्ती भरे अंदाज में वर्कआउट करते नज़र आ रहे हैं. स्लो मोशन वीडियो में कभी रजिस्टेंस बैंड के साथ वर्कआउट करते हुए मस्ती तो कभी ईशान सिद्धांत पर पत्थर फेंकते हुए उन्हें छेड़ते हुए दिख रहे हैं. दिलचस्प बात ये है कि इस वीडियो को शेयर कर सिद्धांत ने फिल्म में अपनी को-स्टार कटरीना कैफ को उनके साथ वर्कआउट करने का चैलेंज दिया है. उन्होंने वीडियो को कटरीना को टैग करते हुए लिखा, आओ बॉयज़ के साथ वर्कआउट करो. सिद्धांत के वीडियो पर कटरीना ने भी मजेदार जवाब देते हुए लिखा, बेहतरीन. तुम दोनों ने आज मुझसे ज्यादा शूटिंग कर ली है. दूसरे कमेंट में कटरीना ने ईशान को क्रिएटिव जीनियस करार दिया. कटरीना के अलावा हुमा कुरैशी और अमित साध ने ताली और हग वाले इमोजी के जरिए कमेंट सेक्शन में अपनी भावनाएं व्यक्त कीं. वैसे इस वीडियो पर फैन्स ने भी जमकर चुटकी ली. एक फैन ने कमेंट सेक्शन में लिखा, सलमान खान आपकी लोकेशन जानना चाहते हैं. एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, हम आप दोनों की केमिस्ट्री देखने के लिए ओ इंतज़ार नहीं कर सकते.एक अन्य यूजर ने लिखा, मुझे लगता है हमें नया दोस्ताना पेयर मिल गया है.