बेहद ही ग्लैमरस अवतार में नज़र आईं Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की सोनू यानि Palak Sidhwani, पहले नहीं देखा होगा ऐसा रूप
एबीपी न्यूज़ | 02 Feb 2021 06:06 PM (IST)
पलक सिधवानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी वीडियो और फोटोज़ शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो इंस्टा पर डाली है जिसमें उनका ग्लैमरस अवतार देखते ही होश उड़ा रहा है.
Source - instagram
तारक मेहता का उल्टा चश्मा(Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में सीनियर किरदार तो चर्चा में रहते ही हैं लेकिन छोटे नवाब यानि कि टप्पू सेना(Tappu Sena) भी कुछ कम नहीं है. जितनी धमाल टप्पू सेना शो में मचाती है उतनी ही ये खबरों में भी खूब छाए रहते हैं. वहीं इन दिनों टप्पू सेना की अहम सदस्य सोनू यानि कि पलक सिधवानी(Palak Sidhwani) भी चर्चाओं में है अपने ग्लैमरस अवतार को लेकर. इंस्टा पर शेयर किया मज़ेदार लुक पलक सिधवानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी वीडियो और फोटोज़ शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो इंस्टा पर डाली है जिसमें उनका ग्लैमरस अवतार देखते ही होश उड़ा रहा है. वो इस वीडियो की शुरुआत में बाथिंग ड्रेस में नज़र आ रही हैं लेकिन कुछ ही सेकेंड बाद उनका लुक पूरी तरह बदल जाता है. 22 साल की पलक सिधवानी की इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. 24 घंटों के भीतर ही इसे 34 हज़ार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. कश्मीरी लुक में भी आई थीं नज़र इसस पहले पलक सिधवानी ने कश्मीरी लड़की के गेटअप में तस्वीर और वीडियो शेयर की थी. और वाकई वो इसमें काफी खूबसूरत लग रही थीं. वीडियो शेयर करते हुए पलक ने फैंस से सवाल भी पूछा था कि वो उनके इस लुक को कितने नंबर देंगे. आपको बता दें कि पलक सिधवानी 2019 में तारक मेहता का उल्टा चश्मा से जुड़ी हैं. जिसमें वो आत्माराम तुकाराम भिड़े की बेटी सोनालिका भिड़े का रोल प्ले कर रही हैं. और उन्हें इस रोल में काफी पसंद भी किया जा रहा है. ऐड और फिल्म में आ चुकी हैें नज़क पलक इस शो से जुड़ने से पहले अमूल बटर की ऐड और हॉटस्टार की वेब सीरीज़ होस्टेजेस में भी नज़र आ चुकी हैं. वहीं उन्होंने 2018 में एक शॉर्ट फिल्म में भी काम किया है. ये भी पढ़ेंः शादी में स्टेज पर झूमकर नाची थीं Sapna Choudhary, परिवार वालों ने भी खूब दिया था साथ, देखें वीडियो