Shweta Tiwari First music video: टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) जल्द ही एक म्यूजिक एल्बम में नज़र आने वाली हैं. यह पलक का पहला म्यूजिक एल्बम होगा, पंजाबी सिंगर हार्डी संधू (Hardy Sandhu) के इस एल्बम का नाम ‘बिजली-बिजली’ है. श्वेता तिवारी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी बेटी के इस अचीवमेंट पर ख़ुशी ज़ाहिर की है. श्वेता ने बेटी पलक के म्यूजिक एल्बम का एक फोटो अपने इन्स्टा अकाउंट पर शेयर किया है. एल्बम बिजली-बिजली के इस कवर फोटो में पलक ब्लैक टॉप, रेड जैकेट और ब्लैक पेंट्स में नज़र आ रही हैं.
श्वेता ने इस फोटो के साथ एक कैप्शन शेयर करते हुए लिखा है कि, ‘प्राउड मोमेंट !!! ओह माय गॉड, आखिर वो समय आ ही गया, पलक तिवारी के पहले म्यूजिक वीडियो के कई लुक्स में से एक’. आपको बता दें कि पलक तिवारी का यह वीडियो 30 अक्टूबर को रिलीज किया जाना है. वहीं, मां श्वेता तिवारी के कमेंट पर रिएक्ट करते हुए पलक ने लिखा है ‘लव यू मोस्ट मम्मी’. आपको बता दें श्वेता तिवारी की इस पोस्ट पर ना सिर्फ पलक बल्कि कई अन्य स्टार्स ने भी रिएक्ट किया है जिनमें संगीता बिजलानी, करणवीर बोहरा आदि शामिल हैं.
बेटी Palak ने की मां Shweta Tiwari की तारीफ, बोलीं- 'मुसीबतों ने हमें और ज्यादा करीब ला दिया'
जब दो शादियां टूटने पर बोली थीं Shweta Tiwari, 'लोग चाहते हैं कि महिलाएं मार खाती रहें और चुप रहें'