टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी की पहली फिल्म 'रोजी: द सैफरन चैप्टर' का टीजर लॉन्च हो गया. ये टीजर बहुत ही बेहतरीन है. फिल्म को विशाल रंजन मिश्रा ने डायरेक्ट किया है. टीजर का सार है,"अगर आप किसी से प्यार करते हैं, तो उन्हें आजाद करें. ब्रह्मांड उन्हें मौत से भी वापस लाएगा. इस पर विश्वास करेगा."


फिल्म को लेकर पलक तिवारी ने कहा,"रोजी: द सैफरन चैप्टर मेरे लिए बहुत ही खास फिल्म है. इसने मुझे अपने केरेक्टर में जाने के लिए काफी रिसर्च करने की जरूरत पड़ी. लेकिन मेरे पास विशाल सर और प्रेरणा (अरोड़ा) मैम के रूप में एक बड़ा सपोर्ट सिस्टम था. मैं सच में फिल्म के आखिरी शेड्यूल को किकस्टार्ट करने के लिए तैयार हूं."

पलक ने आगे कहा,"'वक्त तेजी से बहता है. आज रिलीज हुआ फिल्म का टीजर रोजी की दुनिया के बारे में छोटी-बड़ी जानकारी देता है. मैं यह देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता कि ऑडियंस इस पर कैसा रिएक्शन देते हैं." फिल्म का पहला शेड्यूल दिसंबर 2020 में शुरू हुआ था. प्रोडक्शन अब इसकी आखिरी चरण की शूटिंग करेगा.

यहां देखिए फिल्म का टीजर


कठिन रही शूटिंग
फिल्म की प्रस्तुत करने वाली प्रेरणा वी अरोड़ा का कहना है,"हमने रोजीः द सैफरन चैप्टर की शूटिंग दिसंबर में शुरू की थी. सबकुछ सामान्य होने की प्रक्रिया के दौरान इसे शूटिंग करना काफी कठिन रहा लेकिन सबकुछ आराम से हो गया. हमारे पास यंग और मेहनती लोगों की टीम थी जिन्होंने हमारे सपने को साकार किया."

सच्ची घटना पर आधारित फिल्म

ये हॉरर-थ्रिलर फिल्म गुरुग्राम की रोजी नामक एक लड़की के अचानक गायब होने की सच्ची घटना पर आधारित कहानी है. रोजी एक बीपीओ कंपनी में कर्मचारी थी. इस किरदार को निभाने के लिए देशभर की कई लड़कियों का ऑडिशन लिया गया था. जिसके बाद पलक तिवारी ने इस रोल को हासिल किया.

ये भी पढ़ें-

भाई जान आपके अंडरवियर का रंग कैसा है? जानिए- शाहरुख ने इस सवाल का क्या दिया जवाब


'कुरबान हुआ' फेम करण जोतवानी हुए कोरोना पॉजिटिव, बोले- बुरे सपने जैसे बीते दो दिन