फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) अक्सर अपने शो 'कॉफी विथ करण’ पर इंडस्ट्री के नामचीन स्टार्स को बुलाते हैं और उनसे जुड़े दिलचस्प किस्से दर्शकों को सुनाते हैं. आज के इस आर्टिकल में हम आपको करण जौहर से जुड़े कुछ बेहद इंट्रस्टिंग वाकए बताएंगे. यह वाकये खुद करण जौहर ने एक इंटरव्यू के दौरान सुनाए थे. 


करण की मानें तो अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन को ‘ओसीडी’ यानी ऑब्सेसिव कम्पलसिव डिसऑर्डर का ब्रांड एम्बेसडर बना देना चाहिए. करण के अनुसार, उन्हें अक्सर दूसरों की प्लेट से खाना खाने की आदत है. ऐसे में एक बार उन्होंने श्वेता की प्लेट से भी खाना खा लिया था. करण के अनुसार, इसके बाद श्वेता ने भूख लगने के बावजूद वो खाना नहीं खाया था. आपको बता दें कि ओसीडी यानी ऑब्सेसिव कम्पलसिव डिसऑर्डर में आदमी साफ सफाई को लेकर जरूरत से ज्यादा अलर्ट रहता है, यह एक प्रकार की मानसिक बीमारी है. जिसमें लोग बार-बार हाथ धोते हैं. 




बहरहाल, इस इंटरव्यू में करण से जुड़ा एक और दिलचस्प खुलासा हुआ था. दरअसल, करण एक बार न्यूयॉर्क में अपने दोस्त के साथ रूके हुए थे. इस बीच जिस होटल में करण रूके थे उसमें आग लग गई, ऐसे में करण ने अपने दोस्त को बचाने की जगह एक बूढ़ी महिला की मदद की थी.