कोरोनो वायरस महामारी पूरे देश में बहुत तेजी से बढ़ रही है, जो हर किसी के जीवन से खेल रही है. साथ ही कई परिवारों को नष्ट भी कर रही है. इस बीमारी ने बॉलीवुड के कई सितारें जैसे कि आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, कैटरीना कैफ और आमिर खान को भी संक्रमित कर दिया था. कई लोगों ने इस बिमारी के कारण अपने प्रियजनों को भी खो दिया है. वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती उन्ही में से एक हैं. रिया ने इस महीने की शुरुआत में अपने कर्नल अंकल सुरेश कुमार को COVID-19 की वजह से खो दिया था. रिया ने अपने अंकल की मौत की जानकारी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके दी.  






रिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर की है. अपने अंकल कर्नल सुरेश कुमार की फोटो शेयर करने के साथ लिखा, ‘कर्नल एस सुरेश कुमार वीएसएम 10.11.1968-01.5.2021. एक प्रसिद्ध आर्थोपेडिक सर्जन, एक प्यार करने वाले पिता और एक अद्भुत इंसान. कोविड आपको ले गया, लेकिन आपकी विरासत जारी है. सुरेश अंकल आप वास्तविक जीवन के हीरो हैं. मैं आपको सलाम करती हूं. आरआईपी.’ रिया ने आगे कहा, ‘मैं आप सभी से आग्रह करती हूं कि कृपया घर पर रहें और सुरक्षित रहें. कोविड अच्छा या बुरा नहीं देखता.’ कई सहयोगियों और बॉलीवुड हस्तियों ने रिया के इस पोस्ट पर अपनी भावना को व्यक्त किया.






इससे पहले रिया ने एक और फोटो शेयर की थी. फोटो में उनके हाथ में हनुमान चालीसा दिखाई दे रही थी. रिया इस कठिन समय से गुजरने के लिए आध्यात्मिकता का सहारा ले रही है. उन्होंने हाल ही में 'हनुमान चालीसा' की एक तस्वीर पोस्ट की थी और लिखा था, ‘हमें इस तूफान से लड़ने की शक्ति दें, हमें इस दुख का सामना करने की शक्ति दें. हमें आपका आशीर्वाद दें. जय बजरंगबली.’