पिछले कुछ समय से एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. जी हां, शुभांगी का दिया एक इंटरव्यू पिछले दिनों काफी चर्चाओं में रहा था. इंटरव्यू में शुभांगी ने क्या कहा था ये हम आपको बाद में बताएंगे पहले जान लेते हैं कि एक्ट्रेस फिलहाल क्यों सुर्खियों में हैं. टीवी सीरियल ‘भाबीजी घर पर हैं’ (Bhabiji Ghar Par Hain!) में अंगूरी भाभी के किरदार में नजर आने वाली एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे ने सोशल मीडिया पर एक शॉर्ट वीडियो डाला है जो काफी वायरल हो रहा है.

इस वीडियो में शुभांगी के साथ ही शो में उनके पति ‘तिवारी जी’ का किरदार निभाने वाले रोहिताश गौर भी नजर आ रहे हैं. वीडियो में शुभांगी और रोहिताश सॉन्ग, ‘एक बार पहरा हटा दे शराबी फिर देख होता है क्या’ पर थिरकते नजर आ रहे हैं. शुभांगी इस गाने पर नाचते हुए दिख रहीं हैं और इस दौरान उन्होंने लाल रंग का शरारा पहन रखा है. इस वीडियो पर ‘अंगूरी भाभी’ शुभांगी के फैंस इमोजी शेयर करके अपनी फीलिंग्स एक्सप्रेस कर रहे हैं. 

 आपको बता दें कि इससे पहले शुभांगी अत्रे का एक इंटरव्यू भी चर्चाओं में आया था. इस इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस से पूछा गया था कि क्या आपकी कभी शिल्पा शिंदे से मुलाकात हुई है? आपको बता दें कि ‘भाबी जी घर पर हैं’ में अंगूरी भाभी का किरदार पहले शिल्पा शिंदे ही निभाती थीं. शिल्पा ने अंगूरी भाभी के किरदार को घर-घर में पॉपुलर किया था.

बहरहाल, पूछे गए सवाल के जवाब में शुभांगी ने कहा था कि उनकी शिल्पा से मुलाकात नहीं हुई है लेकिन उनके और शिल्पा के बीच कोई मतभेद भी नहीं हैं और एक दिन वो शिल्पा से जरूर मिलना चाहेंगी. आपको बताते चलें कि ‘भाबी जी घर पर हैं’ सीरियल आज घर-घर में पॉपुलर है. इस टीवी सीरियल में अंगूरी भाभी का किरदार शुभांगी पिछले 5 सालों से निभा रहीं हैं.

ये भी पढ़ें

Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: इतनी खूबसूरत हैं जेठालाल के बापूजी की रियल लाइफ बीवी, तस्वीरें देख नजरें नहीं हटा पाएंगे आप

स्ट्रगल के दौर में ऐसे दिखते थे Kapil Sharma, इस फोटो में पहचानना भी हो जाएगा मुश्किल