Mirzapur वेबसीरीज़ में कई किरदारों ने अपनी पहचान बनाई है जिनमें से एक किरदार स्वीटी गुप्ता का भी है. इस किरदार को श्रिया पिलगांवकर ने निभाया है. श्रिया बॉलीवुड एक्टर सचिन पिलगांवकर और एक्ट्रेस सुप्रिया पिलगांवकर की बेटी हैं. गुड्डू पंडित की पत्नी स्वीटी के किरदार में श्रिया को जबरदस्त पहचान हासिल हुई है.
एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया कि एक दिन मेरे पापा मेरे पास आए और बोले-कुछ लोगों ने मुझसे आकर पूछा-क्या आप स्वीटी के पापा हैं?यह सुनकर मेरे पापा को बहुत अच्छा लगा. यह छोटी-छोटी बातें यह साबित करती हैं कि लोगों को मेरा काम पसंद आ रहा है. मेरे लिए यह बात बेहद मायने रखती है.
बेशक, मुझे अभी बहुत आगे जाना है लेकिन पेरेंट्स ने मुझे अप्स और डाउन को हैंडल करना बहुत अच्छे से सिखाया है. उन्होंने हमेशा सलाह दी कि सफलता और असफलता को कभी दिल से मत लगाओ. हम जिस फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं, वहां अप्स और डाउन होना लाजिमी है क्योंकि यहां टैलेंट, लक और मौकों का कॉम्बिनेशन काम करता है.