मेरठ: मेरठ के कंकर खेड़ा थाना इलाके से करीब डेढ़ माह से अपह्रत युवती को बरामद नहीं करने पर युवती के परिजनों ने आज एसएसपी ऑफिस पर आत्मदाह का प्रयास किया. ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने किसी तरह स्वजनों से पेट्रोल की बोतल छीनी. एसपी क्राइम ने कंकरखेड़ा पुलिस को जांच के आदेश दे दिए हैं.
कॉलेज से लौटते वक्त हुआ अपहरण
कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के कृष्ण विहार निवासी अशोक शर्मा ने बताया कि बीती 26 सितंबर को उनकी पुत्री काजल शर्मा शारदा रोड स्थित कनोहर लाल कॉलेज से लौट रही थी. उसी दौरान रमन कुमार उर्फ मनी ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर उनकी बेटी का अपहरण कर लिया. कंकरखेड़ा थाने में आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज है.
कंकरखेड़ा पुलिस को लगाई फटकार
पीड़ित परिवार का आरोप है कि मुकदमा दर्ज होने के बाद भी करीब डेढ़ महीने बीत जाने के बावजूद पुलिस ने अभी तक उनकी बेटी को बरामद नहीं किया हैं. बेटी की बरामदगी की मांग करते हुए परिवार ने एसएसपी आफिस पर आत्मदाह का प्रयास किया था. एसपी क्राइम रामअर्ज ने कंकरखेड़ा पुलिस को फटकार लगाते हुए जल्द बरामदगी के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें.
भविष्य की सियासत के संकेत देंगे यूपी उपचुनाव के नतीजे, जानें कैसे