Actress Childhood Picture Goes Viral: इंटरनेट के जमाने में किसी भी स्टार की पर्सनल लाइफ के बारे में जानकारी इकट्ठा करना कोई बड़ी बात नहीं है. फिर चाहे वो किसी एक्टर या एक्ट्रेस की बचपन की फोटो (Stars Childhood Picture) तलाशनी हो या उनकी कोई आदत. ऐसे में सोशल मीडिया पर इस समय एक बच्ची की तस्वीर वायरल हो रही है, जिसका बॉलीवुड से ही कोई कनेक्शन बताया जा रहा है.


तस्वीर में यह बच्ची बेड पर अपने भाई के साथ लेटी नजर आ रही है. इन्हें देखने से ही पता चल रहा है कि यह दोनों कितने बोर हो रहे हैं. यह बच्ची दोनों गालों पर हाथ रखे कहीं और ही देखती दिख रही हैं. चलिए फिर आपके कशमकश को दूर करते हुए बताते हैं आपको कि यह बच्ची कोई और नहीं बल्कि जाने-माने अभिनेता शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा कपूर हैं.


इस तस्वीर को देख कहा जा सकता है कि श्रद्धा कपूर बचपन (Shraddha Kapoor Childhood Picture) से ही बेहद क्यूट हैं. सोशल मीडिया पर यह तस्वीर अब तेजी से फैंस के बीच वायरल हो रही है. बताते चलें कि श्रद्धा कपूर के साथ तस्वीर में पद्मिनी कोल्हापुरी के बेटे प्रियांक शर्मा हैं. इस तस्वीर को खुद श्रद्धा कपूर ने ही इंस्टाग्राम पर शेयर किया था.


शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, 'हम इतने बोर क्यों हो रहे हैं.' श्रद्धा अब न सिर्फ बड़ी हो गई हैं बल्कि वह बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में भी शूमार हैं. उन्होंने अपनी बेहतरीन अदाकारी के दम पर कई अवॉर्ड्स भी अपने नाम किए हैं. श्रद्धा कपूर ने 'आशिकी-2' (Aashqui 2), 'एक विलन' (Ek Villain), 'हैदर' (Haider), 'एबीसीडी 2' (ABCD 2), 'बागी' (Baaghi), 'हाफ गर्लफ्रेंड (Half Girlfriend) और 'स्‍त्री' (Stree) जैसी कई हिट फिल्‍में दी हैं. एक्टिंग से फैंस का दिल जीतने के अलावा श्रद्धा सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती हैं. फैंस के साथ वह अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती हैं. यही वजह है कि इंस्टाग्राम पर उन्हें 68 मिलियन लोग फॉलो करते हैं.


यह भी पढ़ें- 100 से ज्यादा फिल्मों में अपना डंका बजवा चुके Raj Kiran हुए बॉलीवुड गलियारों से गायब, जानिए अब कहां हैं एक्टर ?


Disha Patani Bikini Look : दिशा पाटनी ने अपने नए बिकिनी अवतार से मचाया कोहराम, तस्वीर देख आप भी हो जाएंगे फैन