Shraddha Arya And Karan Kundrra Dating Rumors: कुंडली भाग्य (Kundali Bhagya) फेम प्रीता उर्फ श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) भले ही इन दिनों अपने पति राहुल नागल (Rahul Nagal) के संग अपनी शादीशुदा जिंदगी को एंजॉय कर रही हों. लेकिन एक दौर ऐसा भी था जब उनके अफेयर की खबरें भी सुर्खियों में बनी रहती हैं. दरअसल साल 2021 में श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) ने टीवी एक्टर करण कुंद्रा के संग एक म्यूजिक वीडियो में काम किया था जिसके बोल थे ना मार (Na Maar). इस सॉन्ग की शूटिंग के दौरान दोनों के अफेयर की खबरें चर्चा में आ गई थी. लोग इन दोनों को एक साथ देखना खूब पसंद कर रहे थे. ऐसे में जब श्रद्धा (Shraddha) और करण (Karan) का सॉन्ग ना मार रिलीज हुआ तो दर्शकों ने उनकी केमिस्ट्री देख खूब प्यार बरसाया. 


श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) से जब इस बारे में एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमारी पहली मुलाकात ही दोस्त की तरह हुई. मोहतरमा ने आगे बताया कि ना मार (Na Maar Song) गाने की शूटिंग के बाद वो एक बार ही करण (Karan) से मिली जब वो लोग लंच के लिए गए थे. उस दौरान करण और ना मार टीम ने मिलकर श्रद्धा (Shraddha) के लिए प्री बर्थडे सेलिब्रेशन की तैयारी की थी. इस बारे में बात करते हुए श्रद्धा (Shraddha) ने कहा कि इसी दिन उन्होंने करण से संग बहुत सारी फोटोज क्लिक कीं और इंस्टाग्राम स्टोरीज (Shraddha Arya Instagram Stories) पर डाल दी. उसके बाद से ही श्रद्धा आर्या और करण कुंद्रा (Shraddha Arya And Karan Kundrra Affair) के अफेयर की खबरों को हवा मिली.



श्रद्धा (Shraddha Arya) को लोग फोन करके रिश्ते को ऑफिशियल करने की बधाई देने लगे. जब श्रद्धा कहतीं कि ऐसा कुछ नहीं है तो लोग कहते-अरे कपल भी हो तो कोई नहीं. दोनों साथ बहुत क्यूट लग रहे हो. करण (Karan) ने भी बताया कि जब उन्होंने श्रद्धा (Shraddha) के साथ पहला शॉट किया और उसे देखा तो दोनों की केमिस्ट्री बेहद शानदार लगी. हालांकि दोनों ने ही डेटिंग की खबरों से इनकार कर दिया.


मालूम हो करण कुंद्रा (Karan Kundrra) इन दिनों बिग बॉस 15 (Bigg Boss Winner) की विनर तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) को डेट कर रहे हैं. बिग बॉस के घर में इनकी प्रेम कहानी शुरू हुई. अब जब बाहर आ चुके हैं तो दोनों को अक्सर साथ में ही स्पॉट किया जा रहा है. 


ये भी पढ़ें :- Bigg Boss 15 से बाहर आते ही Rakhi Sawant ने Ritesh के साथ अपने रिश्ते को लेकर किया बड़ा खुलासा, कह डाली ये बड़ी बात


ये भी पढ़ें :- Watch: बेटी के जन्म के बाद Priyanka Chopra के पति का हो गया है ऐसा हाल, वीडियो शेयर कर Nick Jonas ने खुद किया खुलासा!