Shilpa Shinde On Wedding Plan: शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) घर-घर में एक जाना-पहचान नाम बन चुकी हैं. एक्ट्रेस सिर्फ बिग बॉस (Bigg Boss) की विनर ही नहीं है, बल्कि उन्होंने कई टीवी शोज में अपनी शानदार एक्टिंग के जरिए लोगों के दिलों को भी जीता है. शिल्पा शिंदे जिस भी शो में रही हैं, उन्होंने अपने फैंस को खूब एंटरटेन किया है. कभी अंगूरी भाभी (Angoori Bhabhi) बनकर तो कभी कोई और कैरेक्टर प्ले करके. बता दें शिल्पा के करियर में एक दौर ऐसा भी आया था जब उन्हें इंडस्ट्री में कोई काम नहीं दे रहा था और उन्हें बैन कर दिया गया था. मालूम हो टीवी पर वापसी के लिए शिल्पा शिंदे ने जितना स्ट्रगल किया है, उनकी लव लाइफ भी उतनी ही मुश्किलों से भरी रही है. शिल्पा शिंदे की सगाई एक्टर रोमित राज (Romit Raj) के संग टूट चुकी है.


टूटी सगाई से लेकर एक असफल रिश्ते तक शिल्पा (Shilpa) ने अपनी लाइफ में काफी कुछ झेला है, जिसका नतीजा ये है कि अभी तक वो सिंगल है. शिल्पा शिंदे ने हाल में एक एक इंटरव्यू के दौरान इस बारे में खुलकर बात की. रोमित से सगाई टूटने पर बात करते हुए शिल्पा ने कहा था कि बहुत पहले हम दोनों की सगाई हुई थी, उस वक्त मैं काफी छोटी थी. शिल्पा ने आगे कहा कि उस वक्त मैं घर नहीं बसाना चाहती थी, लेकिन मेरे आसपास के लोगों को ऐसा लगता था कि शादी के लिए ये सही उम्र है. उसके बाद मेरे और रोमित (Romit) के बीच भी चीजें बिगड़ती गईं और ये रिश्ता टूट गया.


ये भी पढ़ें:- Vijay Deverakonda On His Struggle: विजय के लिए 'नेपो स्टार्स' के बीच पहचान बनाना नहीं था आसान, कहा- कोई नहीं देखता था...


शिल्पा शिंदे सिंगल ही हैं खुश


शिल्पा (Shilpa) ने ये भी बताया कि जब उनकी सगाई टूटी उके बाद वो एक और रिश्ते में आईं मगर उसका अनुभव भी काफी खराब रहा. तब शिल्पा ने सोच लिया कि वो रिश्ते से दूर रहेंगी और वो सिंगल रहकर ही खुश हैं. शिल्पा का ये भी कहना है कि वो किसी के प्रति जवाबदेही नहीं हो सकती हैं. क्योंकि जब वो काम करती हैं और कोई उनसे पूछता है कि क्या कर रही हो या कहां जा रही हो, तो उसका वो जवाब नहीं दे सकती हैं. शिल्पा से जब शादी के बारे में पूछा गया तो एक्ट्रेस ने कहा कि आजकल बहुत सारे रिश्ते टूट जाते हैं.


शादी को लेकर शिल्पा शिंदे ने कही ये बात


ऐसे में ये समझ नहीं आता कि जो कपल एक साथ 10 साल से रह रहा है, अचानक इनकम्पैटिबल कैसे पा सकता है खुद को? एक्ट्रेस ने कहा कि उनका परिवार चाहता है कि वो शादी कर लें, लेकिन मैं बिल्कुल भी साथी ढूंढने के लिए बेताब नहीं हूं और सिंगल ज्यादा खुश हूं. शिल्पा (Shilpa) का ये भी कहना है कि फ्यूचर में अगर उन्हें कोई मिलता भी है तो अपने रिश्ते को वो लेबल नहीं करना चाहेंगी.


ये भी पढ़ें:- इस एक्टर ने उठाया था Zeenat Aman पर हाथ, फोड़ दी थी एक आंख, बहुत ही दर्दनाक है किस्सा!